Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Corona Update: कोरोना के 115 नए मामले, एक्टिव केस 538 पहुंचे

Delhi Corona Update: कोरोना के 115 नए मामले, एक्टिव केस 538 पहुंचे

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर कोरोना का डर डराने लगा है जहां सोमवार को भी कोरोना मामलों में कमी देखने को नहीं मिली है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में 115 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब राजधानी में एक्टिव केसेस की संख्या 538 पहुंच गई […]

india corona update
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2023 22:15:15 IST

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर कोरोना का डर डराने लगा है जहां सोमवार को भी कोरोना मामलों में कमी देखने को नहीं मिली है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में 115 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब राजधानी में एक्टिव केसेस की संख्या 538 पहुंच गई है. इस बीच अच्छी बात ये है कि 105 मरीज ठीक हुए हैं. राहत की बात ये रही कि इस बीच राजधानी में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. हालांकि कोरोना और इंफ्लूएंजा को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों के साथ बैठक की है जिसमें टेस्टिंग बढ़ाने, पॉजीटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश दिए गए हैं.

नए वेरिएंट का कहर

देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं जहां मामलों में अचानक बढ़ोतरी के लिए कोरोना के XBB.1.16 वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है. इसी कड़ी में डरा देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं जिनके अनुसार देश भर में कोविड-19 के XBB.1.16 वेरिएंट के कुल 610 मामले सामने आए हैं. यह सभी सैंपल्स 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं. आइए जानते हैं वो कौन से राज्य हैं जहां पर कोरोना के नए वेरिएंट का कहर सबसे ज़्यादा है.

इन राज्यों में सबसे ज़्यादा कहर

बता दें कोरोना के इस नए वेरिएंट के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और गुजरात में मिले हैं. दोनों ही राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के 164-164 मामले सामने आए हैं. पहली बार ये वेरिएंट जनवरी में पाया गया था जिसके बाद ये काफी तेजी से बढ़ रहा है. जहां INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, इस नए वेरिएंट के तेलंगाना में 93 और कर्नाटक में 86 केस पाए गए हैं. इसी वेरिएंट की वजह से देश भर में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं.

देश में कोरोना का हाल

दूसरी ओर देश भर में कोरोना की स्थिति खराब बनी हुई है जहां बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1805 नए मामले सामने आए हैं. अब देश भर में 134 दिन के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10 हजार तक पहुँच गई है. सोमवार सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 फीसद तक पहुँच गई है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद