Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • MCD और Mayor चुनावों की दोहरी जीत पर क्या बोले CM Kejriwal?

MCD और Mayor चुनावों की दोहरी जीत पर क्या बोले CM Kejriwal?

नई दिल्ली: आज दिल्ली को उसका मेयर मिल ही गया. आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने कुल 150 मतों से दिल्ली मेयर चुनाव में जीत हासिल की है. ऐसे में भाजपा को एक बार फिर मात का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी रेखा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2023 18:51:21 IST

नई दिल्ली: आज दिल्ली को उसका मेयर मिल ही गया. आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने कुल 150 मतों से दिल्ली मेयर चुनाव में जीत हासिल की है. ऐसे में भाजपा को एक बार फिर मात का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 116 मत ही मिल पाए. दोनों उम्मीदवारों के बीच कुल 34 मतों का फासला रहा.

‘जनता की जीत हुई’- CM केजरीवाल

अब दिल्ली मेयर के पद पर आम आदमी पार्टी काबिज हो चुकी है. इतना ही नहीं दिल्ली के डिप्टी मेयर का पद भी आम आदमी पार्टी के हिस्से में हैं. ऐसे में देखा जाए तो आम आदमी पार्टी इस समय पूरी दिल्ली पर काबिज है. चाहें बात दिल्ली विधानसभा की हो या फिर एमसीडी सदन की हर जगह आम आदमी पार्टी का ही कब्ज़ा है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी फूले नहीं समा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी मेयर चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कहा, “गुंडे हार गए, जनता जीत गई. दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार. शैली ओबरॉय के मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई.”

कौन बना डिप्टी मेयर?

दिल्ली के मेयर पद पर बहुमत पाने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने डिप्टी मेयर पद भी अपने नाम कर लिया है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आले मोहम्मद खान ने दिल्ली के डिप्टी मेयर पद पर जीत हासिल की है. बता दें, आप की मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय पहले ही दिल्ली मेयर पद अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने 150 मत पाकर कुल 34 मतों से भाजपा की प्रत्याशी रेखा गुप्ता को मात दी थी. फिलहाल सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है.

शैली ओबेरॉय को जानें

काफी समय से दिल्ली निगम सदन में चल रही तनातनी के बीच शैली ओबेरॉय अब दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं. अगले 38 दिनों तक शैली ओबेरॉय ही दिल्ली की मेयर रहेंगी. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर कौन है शैली ओबेरॉय। पश्चिमी दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर वार्ड की निर्वाचित पार्षद 39 वर्षीय शैली ओबेरॉय दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्‍टेंट प्रोफेसर रह चुकी हैं. वह भारतीय वाणिज्य संघ की आजीवन सदस्य भी रह चुकी हैं. स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SoMS), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से उन्होंने दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की पढ़ाई भी की है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद