Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Dilip Pandey on Crime Branch Notice: दिल्ली आप विधायक दिलीप पांडेय बोले-कोरोना में मदद करने पर मोदी सरकार कर रही परेशान, क्राइम ब्रांच की नोटिस से डरने वाले नहीं

Dilip Pandey on Crime Branch Notice: दिल्ली आप विधायक दिलीप पांडेय बोले-कोरोना में मदद करने पर मोदी सरकार कर रही परेशान, क्राइम ब्रांच की नोटिस से डरने वाले नहीं

Dilip Pandey on Crime branch notice: दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए तलब कोय है। ये जानकारी खुद दिलीप पांडेय ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वो लोगों की मदद कर रहे हैं जिसकी वजह से मोदी सरकार उनपर दबाव बना रही है।

Dilip Pandey on Crime branch notice:
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2021 12:36:57 IST

नई दिल्ली. दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए तलब कोय है। ये जानकारी खुद दिलीप पांडेय ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वो लोगों की मदद कर रहे हैं जिसकी वजह से मोदी सरकार उनपर दबाव बना रही है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” किसी की मदद करना भी मोदी राज में गुनाह हो गया है। मेरा पूरा परिवार कोविड की त्रासदी से परेशान है, लेकिन मेरे पास क्राइम ब्रांच की पूछताछ आई है, लोगों की मदद कैसे कर दी? जवाब दो? एक नही एक हज़ार बार पीड़ितों की मदद करूँगा, भले ही इस गुनाह के लिये मोदी-अमित शाह मुझे फाँसी चढ़ा दें।”

क्राइम ब्रांच का नोटिस

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के तिमारपुर के विधायक दिलीप पांडे को एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने पांडे से पूछा है कि कोरोना काल में आपने जो दवाइयों और ऑक्सीजन सिलेंडरों की मदद जरूरदमंदों तक पहुंचाई, वह कहां से लाए थे। पांडे को नोटिस दिए जाने पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह नोटिस दिया गया है।

बीजेपी भी हमलावर

आप विधायक के ट्वीट के बाद बीजेपी ने उनपर हमला बोला। बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘आपके पास अकेले नहीं आए दिलीप पांडे। मेरे पास भी आए थे, लेकिन यह मोदी ने नहीं कोर्ट के आदेश से हुआ और वो भी आपके इमरान हुसैन की वजह से हुआ. किसी ने कोर्ट में पेटिशन डाली है कि 10 लोग हैं, जिसमें मैं और आप दोनों हैं। वो भी आपके हुसैन की तरह होर्डिंग कर रहे हैं। गुमराह मत करो दिलीप भाई।’

पप्पू यादव के खिलाफ भी ऐक्शन

दिल्ली की तरह बिहार में भी पप्पू यादव ने मौजूदा सरकार पर नाकामी छिपाने की वजह से कार्रवाई का आरोप लगाया था। जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने सारण पहुंच कर अमनौर के जयप्रभा सामुदायिक केंद्र पर 30 से अधिक एंबुलेंस रखने का मामला उठाया था। जिसके बाद उनपर 30 साल पुराने आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Pappu Yadav Sent 14 days judicial Custody : एंबुलेंस घोटाला उजागर करने वाले पप्पू यादव की 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

Oxygen shortage in Goa : गोवा अस्पताल में चार घंटे में ऑक्सीजन की कमी से 26 की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईकोर्ट से निष्पक्ष जांच की मांग की

Tags