Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा: ई-ट्रेडरिंग को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर लाठीचार्ज, 10 से अधिक पहुंचे अस्पताल

हरियाणा: ई-ट्रेडरिंग को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर लाठीचार्ज, 10 से अधिक पहुंचे अस्पताल

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में ई-टेंडरिंग के विरोध को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दूसरी ओर सरपंचों ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी की है. इस झड़प में काफी संख्या में सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि घायल भी हुए. जिसमें दस से अधिक लोगों को इलाज के लिए पंचकूला के नागरिक अस्पताल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2023 18:30:09 IST

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में ई-टेंडरिंग के विरोध को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दूसरी ओर सरपंचों ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी की है. इस झड़प में काफी संख्या में सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि घायल भी हुए. जिसमें दस से अधिक लोगों को इलाज के लिए पंचकूला के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

नाकाम साबित हुई सभी कोशिशें

वहीं सरकार के स्तर पर सरपंचों को मनाने की कोशिश भी नाकाम साबित हुई है. सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल से बातचीत पर सहमति नहीं बन पाई है और सरपंच एसोसिएशन ई-टेंडरिंग को रद्द करने की मांग पर अड़ी हुई है. OSD के साथ वार्ता में मुख्यमंत्री विफल साबित हुए. इसके बाद सरपंच ने प्रदर्शन करना शुरू किया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया. बता दें, इससे पहले भी पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और सरपंचों के बीच बैठक हो चुकी है. लेकिन ये बैठक भी बेनतीजा साबित हुई थी.

 

इसलिए हो रहा है विरोध

जानकारी के अनुसार इसी समय पंचकूला-चंडीगढ़ सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है. साथ ही सीमा पर बैरीकेड लगाए गए हैं. गौरतलब है कि हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री खट्टर के आवास की ओर कूच करने की धमकी दी. इसके बाद ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सोमवार को इस मुद्देको लेकर हरियाणा सरकार और ग्राम प्रधानों के मद्य बैठक भी हुई थी. इस बैठक में कोई हल सामने नहीं आया. बता दें, हरियाणा में हुए पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान यह दावा कर रहे हैं कि ई-टेंडरिंग व्यवस्था व्यय करने के उनके अधिकारों पर पाबंदी लगा देगी.

हालांकि विकास एवं पंचायत मंत्री देंवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि ई-टेंडरिंग प्रणाली विकास परियोजनाओं में पारदर्शिता लाएगी। साथ ही यह प्रणाली गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी, लेकिन हरियाणा सरंपच एसोसिएशन इस प्रणाली का विरोध कर रही है. एसोसिएशन ने दावा किया है कि यह नीति कार्यों में अड़चन पैदा करेगी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद