Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अखिलेश सरकार में कैराना से पलायन करने वाले हिंदुओं की योगी सरकार में हो रही है घर वापसी

अखिलेश सरकार में कैराना से पलायन करने वाले हिंदुओं की योगी सरकार में हो रही है घर वापसी

जहां एक तरफ अखिलेश सरकार के राज में खौफ का अड्डा बना यूपी के कैराना में हिंदुओं के विस्थापन की खबरें मीडिया में छाई रहीं तो अब योगी आदित्यनाथ के राज में कस्बे में हिंदू परिवारों की घर वापसी होने लगी है. यूपी पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे गुंडों के एंकाउंटर के बाद से कस्बे में जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है.

Akhilesh Yadav Yogi Adityanath
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2018 14:58:52 IST

शामलीः यूपी के शामली के कैराना से पलायन करने वाले हिंदू अब अपने घर की ओर वापसी करने लगे हैं. अखिलेश सरकार में पलायन करने वाले हिंदू परिवारों की योगी सरकार में घर वापसी हो रही है. गैंगस्टर से आतंक से भयभीत हो हिंदुओं ने पिछले कुछ सालों में कैराना से पलायन करना शुरू किया था. 2014 में कैराना में अपहरण और बलात्कार की घटनाएं सभी न्यूज चैनल की टॉप स्टोरीज में थी वहीं दिनदहाड़े व्यवसायी परिवारों के लोगों की निर्मम हत्या ने कस्बे को सूनसान बनान दिया था.

कस्बे में दुकानों और मकानों के बाहर लिखे ये मकान बिकाऊ अभी भी कैराना के हालात बयां करती है. रिपोर्ट के अनुसार कैराना से 250 परिवारों ने हरियाणा और दूसरी जगह शरण ली. कस्बे में पलायन बढ़ने की वजह डाकुओं का आतंका था. जिसमें मुकीम काला मुख्य था. इन डाकुओं के आतंक से कस्बे में रहना मुश्किल हो गया था.

लेकिन सूबे में योगी सरकार के आने के बाद चीजें काफी बदलने लगीं. योगी सरकार में यूपी पुलिस में मुकीम काला गैंग के कई डकैतों को मौत के घाट उतार दिया और कईयों के गिरफ्तार कर लिया गया. यूपी पुलिस ने पिछले साल एनकाउंटर में घायल हुए कुख्यात डकैत फुकरान को भी अप्रैल में गिरफ्तार किया. वहीं जनवरी में मुकीम काला के भाई को भी मार गिराया.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा एन्काउंटर्स से कांपे अपराधी, हाथ में लेकर घूम रहे तख्ती

मंत्री पर भड़का BJP कार्यकर्ता, कहा- योगी राज में नहीं होते हमारे काम, इससे अच्छी SP-BSP की सरकार थी

 

 

 

Tags