मामले पर पुलिस ने कहा कि बीटेक का छात्र दर्शन सोलंकी अहमदाबाद का रहने वाला था। उसने तीन महीने पहले इस कोर्स में दाखिला लिया था और पहली सेमेस्टर की परीक्षा एक दिन पहले यानि शनिवार को समाप्त हुई थी। घटना पर पवई पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं पढ़ाई के दबाव में छात्र ने इतना बड़ा कदम तो नहीं उठाया है। छात्र के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है।
घटना के बाद कुछ छात्रों ने आरोप लगाया है कि कैंपस में अनुसूचित जाति के छात्र के साथ कथित तौर पर भेदभाव किया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ आईआईटी कैंपस के अंदर APPSC-IIT अंबेडकर- पेरियार- फुले स्टूडेंट सर्कल छात्र संगठन के तरफ से दर्शन सोलंकी को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी किया है। अंबेडकर-पेरियार- फुले स्टूडेंट सर्कल छात्र संगठन का आरोप है कि दर्शन सोलंकी ने इसलिए आत्महत्या की क्योंकि कैंपस में उसको जाति को लेकर परेशान किया जा रहा था। फिलहाल मामले पर आईआईटी बॉम्बे की तरफ से दर्शन सोलंकी की मौत की जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।