Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • TamilNadu: डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

TamilNadu: डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता और तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इसके अलावा आयकर विभाग ने सेंथिल के करीबियों के यहां भी छापेमारी की है। बता दें, वी सेंथिल बालाजी से कथित संबंध रखने वाले सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों में लगभग […]

आयकर विभाग की छापेमारी
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2023 10:32:27 IST

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता और तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इसके अलावा आयकर विभाग ने सेंथिल के करीबियों के यहां भी छापेमारी की है। बता दें, वी सेंथिल बालाजी से कथित संबंध रखने वाले सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों में लगभग 40 स्थानों पर ये छापेमारी की गई है।

40 स्थानों पर की गई छापेमारी

आयकर विभाग ने बताया कि, तमिलनाडु  में विभिन्न सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों में लगभग 40 स्थानों पर छापेमारी की गई है। अभी चेन्नई, करूर और अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा कोयम्बटूर समेत कई शहरों में मंत्री से कथित रूप से जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

ठेकेदार भ्रष्टाचार में है शामिल

बता दें, मंत्री के करीबी रिश्तेदार और कुछ ठेकेदार कथित तौर पर सेंथिल के साथ कथित भ्रष्टाचार में शामिल थे, इसलिए आयकर विभाग ने सेंथिल से संबंध रखने वाले लेगों के घरों में छापेमारी की है। द्रमुक नेता सेंथिल बालाजी के पास फिलहाल महा निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग है।