Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ललितपुर में भयंकर हादसा, बस पलटने से 6 की मौत और 36 घायल

ललितपुर में भयंकर हादसा, बस पलटने से 6 की मौत और 36 घायल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, ये हादसा कोतवाली क्षेत्र के महरौनी रोड पर मंगलवार देर शाम हुआ. दरअसल, मड़ावरा की ओर जा रही निजी बस बाइक सवार को बचाने के दौरान पुलिया तोड़कर अचानक खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में बस में सवार छह लोगों की […]

Lalitpur accident
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2022 21:02:00 IST

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, ये हादसा कोतवाली क्षेत्र के महरौनी रोड पर मंगलवार देर शाम हुआ. दरअसल, मड़ावरा की ओर जा रही निजी बस बाइक सवार को बचाने के दौरान पुलिया तोड़कर अचानक खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में बस में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है.

सीएम योगी ने जताया दुख

इस सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर ललितपुर में बस पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज की सुचारु व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. बता दें हादसे की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल रवाना हो गए थे, फिलहाल, घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल में ले जाया जा रहा है.

खबर अपडेट की जा रही है..

 

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां