Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र सरकार की बढ़ी टेंशन, पुरानी पेंशन योजना को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल

महाराष्ट्र सरकार की बढ़ी टेंशन, पुरानी पेंशन योजना को लेकर कर्मचारियों की हड़ताल

मुंबई : पुरानी पेंशन की मांग लगातार धीरे-धीरे पूरे देश में हो रही है. जहां पर कांग्रेस की सरकार गठबंधन में है या पूरी तरह से सत्ता में है वहां पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है. राजस्थान, छत्तीसगढ, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है. बीजेपी को […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2023 22:39:01 IST

मुंबई : पुरानी पेंशन की मांग लगातार धीरे-धीरे पूरे देश में हो रही है. जहां पर कांग्रेस की सरकार गठबंधन में है या पूरी तरह से सत्ता में है वहां पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है. राजस्थान, छत्तीसगढ, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है. बीजेपी को छोड़ कर के हर पार्टी चुनाव में वादा कर रही है कि हमारी सरकार आई तो हम पुरानी पेंशन योजना को लागू करेंगे.

शिंदे सरकार की बढ़ी मुश्किलें

महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आज से हड़ताल पर हैं. सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकत का कोई नतीजा निकला इसके बाद सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया. सीएम ने आश्वासन दिया है कि सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय सुरक्षा आश्वासन दिया था लेकिन कर्मचारी इससे खुश नहीं हुए और हड़ताल पर जाने का फैसला किया.

सरकारी कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि नई पेंशन योजना को समाप्त कर के पुरानी पेंशन योजना लागू करे. कर्मचारियों ने कहा कि सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए. सरकार के सामने कर्मचारियों ने मांग रखी की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष की जाए.

आम जनता हो सकती है परेशानी

कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हड़ताल का समर्थन राज्य शिक्षकों ने भी किया है. इससे बोर्ड की परीक्षाओं पर भी असर पड़ेगा.

राज्य सरकार को हो सकती है परेशानी

नागपुर, सांगली ठाणे , कोल्हापुर समेत कई जगहों पर कर्मचारी संघो ने मार्च निकाला उसके बाद बैठक बुलाई गई. बैठक में कोई समाधान निकला तो सीएम और डिप्टी सीएम की मौजूदगी में अहम बैठक हुई लेकिन उसका भी कोई नतीजा निकला. इसके बाद संगठनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.