Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शादी में मुलाकात, प्यार के बाद शादी, फिर युवती को बेंगलुरु ले जाकर बेचा

शादी में मुलाकात, प्यार के बाद शादी, फिर युवती को बेंगलुरु ले जाकर बेचा

पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शादी में मुलाकात, फिर प्यार के बाद शादी, इसके बाद पति ने बेंगलुरु ले जाकर 4-5 लड़कों को बेच दिया. लड़की के साथ सभी छह माह तक दुष्कर्म करते रहे. छह दिन पहले युवती को दिल्ली में बेच दिया, […]

samastipur news
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 09:44:54 IST

पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शादी में मुलाकात, फिर प्यार के बाद शादी, इसके बाद पति ने बेंगलुरु ले जाकर 4-5 लड़कों को बेच दिया. लड़की के साथ सभी छह माह तक दुष्कर्म करते रहे. छह दिन पहले युवती को दिल्ली में बेच दिया, लेकिन वहां से युवती किसी तरह जान बचाकर भाग आई।

शादी के बाद किराए के मकान में रहने लगा

अब युवती बिहार के समस्तीपुर महिला थाना पहुंचकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. 22 वर्षीय युवती ने बताया कि शादी कार्यक्रम में विकास से उसकी मुलाकात हुई और इस बीत दोनों ने एक-दूसरे का फोन नंबर लिया. प्यार होने के बाद दोनों ने घर से भागकर साल 2019 में शादी कर ली. शादी होने के बाद समस्तीपुर में पति-पत्नी एक किराए के मकान में रहने लगा।

दहेज को लेकर पति करता था टॉर्चर

शादी के छह माह होने के बाद से पति ने दहेज की मांग करने लगा. दहेज को लेकर पति ने बार-बार टॉर्चर करता था. जब दहेज की मांग पूरी नहीं की तो धोखा देकर बेंगलुरु शहर ले जाकर 4 लड़कों के हाथ बेच दिया. बेंगलुरु शहर में छह माह तक लड़की के साथ दुष्कर्म होती रही. युवती ने बताया कि विकास के साथ शादी होने के बाद मेरे परिवार वाले काफी नाराज थे. शादि के बाद परिवार वालों ने लड़के वालों पर रिपोर्ट भी दर्ज कराया था. इसके बाद लड़का पक्ष की तरफ से बहला फुसलाकर कोर्ट में अपने पक्ष में गवाही दिलाई।

युवती समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़ित लड़की ने कहा कि 6 दिनों पहले बेंगलुरु से राजधानी दिल्ली लाकर बेच दिया. इसके बाद युवती किसी तरह अपनी जान बचाकर समस्तीपुर जिले पहुंची. पीड़िता ने कहा कि रुपए ना होने की वजह से टिकट भी नहीं लिया था. महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि पीड़िता के शिकायत दर्ज पर युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद