Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Punjab cabinet reshuffle: पंजाब मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, कई मंत्रियों के बदले विभाग

Punjab cabinet reshuffle: पंजाब मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, कई मंत्रियों के बदले विभाग

चंडीगढ़: पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. अब मंत्री अमन अरोड़ा से शहरी विकास विभाग और सूचना एवं प्रसारण विभाग वापस ले लिया गया है. हाउसिंग और शहरी विकास विभाग अब मुख्यमंत्री भगवंत के पास रहने वाला है. बता दें, बुधवार (15 मार्च) को ये बड़ी फेरबदल हुई है […]

CM Mann
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2023 20:10:53 IST

चंडीगढ़: पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. अब मंत्री अमन अरोड़ा से शहरी विकास विभाग और सूचना एवं प्रसारण विभाग वापस ले लिया गया है. हाउसिंग और शहरी विकास विभाग अब मुख्यमंत्री भगवंत के पास रहने वाला है. बता दें, बुधवार (15 मार्च) को ये बड़ी फेरबदल हुई है जहां अमन अरोड़ा को अब प्रशासनिक सुधर विभाग दिया गया है. अरोड़ा के पास अब पंजाब मंत्रालय के चार विभागों की जिम्मेदारी होगी.

दूसरी ओर मंत्री चेतन सिंह जोड़माजरा से भी उनका खाद्य प्रसंस्करण विभाग वापस ले लिया गया है. अब यह विभाग लालजीत सिंह भुल्लर को दिया गया है. दूसरी ओर चेतन सिंह चौदहमाजरा को सूचना एवं प्रसारण विभाग सौंपा गया है. वहीं प्रंबधकीय सुधार विभाग मंत्री मीत हेयर से वापस लेकर अमन अरोड़ा को सौंप दिया गया है।

जानिए किसके पास क्या विभाग

बदलाव के बाद अब पंजाब सीएम भगवंत मान के पास सामान्य प्रशासन, गृह मंत्रालय, विजीलैंस, सहकारिता, इंडस्ट्री व कॉमर्स, जेल, लीगल मामले, सिविल एविएशन, शहरी विकास की जिम्मेदारी रहेगी. वहीं अमन अरोड़ा के पास अब न्यू एनर्जी रिसोर्सिज, प्रिंटिंग व स्टेशनरी, गवर्नैंस रिफार्मस इंप्लायमैंट जैनरेशन विभाग होंगे.

इसके अलावा गुरमीत सिंह मीत हेयर के पास जल संसाधन, माइन्स, साइंस व टैक्नोलोजी पर्यावरण, खेल व युवा मामले रहने वाले हैं. वहीं ट्रांसपोर्ट, पशुपालन, फूड प्रोसेसिंग विभाग लालजीत भुल्लर के पास होने वाले हैं. डिफेंस सर्विस वेलफेयर, फ्रीडम फाइटर, बागबानी, सूचना व पब्लिक रिलेशन विभाग की जिम्मेदारी अब चेतन सिंह जोड़ामाजरा के पास रहने वाली है. अनमोल गगन मान के पास टूरिज्म व कल्चर, इन्वैस्टमैंट प्रमोशन, लेबर तथा हास्पीटैलिटी विभाग की जिम्मेदारी होगी.

इन मंत्रालयों में हुआ बदलाव

कुल मिलाकर आज पंजाब मंत्रिमंडल में 5 मंत्रियों के मंत्रालय में बड़ा फेरबदल किया गया है. इसमें शहरी विकास मंत्रालय को अमन अरोड़ा से वापस ले लिया गया है। शहरी विकास मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री मान देंगे. इसी कड़ी में हास्पीटैलिटी विभाग जो पहले मुख्यमंत्री मान के पास था, अब अनमोल गगन मान को दिया गया है. इसके अलावा 3 अन्य मंत्रियों गुरमीत मीत हेयर, लालजीत भुल्लर व चेतन सिंह जोड़ामाजरा को कुछ विशेष मंत्रालय सौंपे गए हैं.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद