Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Cabinet Expansion: 22 मंत्रियों ने ली शपथ, उप चुनाव प्रत्याशी बना मंत्री

Rajasthan Cabinet Expansion: 22 मंत्रियों ने ली शपथ, उप चुनाव प्रत्याशी बना मंत्री

नई दिल्ली: सरकार के गठन के 27 दिन बाद शनिवार(Rajasthan Cabinet Expansion) को राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल में कुल 21 विधायकों और एक प्रत्याशी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। सबसे पहले सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने शपथ ली है। दूसरे नंबर पर कैबिनेट मंत्री के रूप […]

Rajasthan Cabinet Expansion
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2023 17:33:00 IST

नई दिल्ली: सरकार के गठन के 27 दिन बाद शनिवार(Rajasthan Cabinet Expansion) को राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल में कुल 21 विधायकों और एक प्रत्याशी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। सबसे पहले सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने शपथ ली है। दूसरे नंबर पर कैबिनेट मंत्री के रूप में गजेंद्र सिंह खींवसर ने शपथ ली है। तीसरे नंबर पर कैबिनेट मंत्री के रूप में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शपथ ली। वहीं कुल 22 मंत्रियों को इस कार्यक्रम में साशपथ दिलाई गई।

5 विधायक बने मंत्री

बता दें कि अलवर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे संजय शर्मा ने राज्यमंत्री(Rajasthan Cabinet Expansion) के रूप में शपथ ली। बड़ी सादड़ी से विधायक गौतम कुमार ने दूसरे राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। इसके साथ ही सीकर के श्रीमाधोपुर से विधायक झाबर सिंह खर्रा ने तीसरे राज्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है, चौथे राज्यमंत्री के रूप में सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को शपथ दिलाई गई है। वहीं पांचवें राज्यमंत्री के रूप में कोटा के सांगोद से बीजेपी विधायक हीरालाल नागर ने शपथ ली।

ओटाराम देवासी समेत 5 विधायकों ने ली शपथ

गौरतलब है कि सिरोही से चुनाव जीतकर आए विधायक ओटाराम देवासी को राज्यमंत्री बनाया गया है। देवासी के बाद डॉ. मंजू बाघमार ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। तीसरे राज्यमंत्री के रूप में विजय सिंह चौधरी ने शपथ ग्रहण की। चौधरी नांवा से विधायक हैं। चौथे राज्यमंत्री के रूप में बाड़मेर की गुड़ामालानी सीट से जीतकर आए केके बिश्नोई ने शपथ ली। पांचवें राज्यमंत्री के रूप में जवाहर सिंह बेढ़म ने शपथ ली। बेढ़म भरतपुर की नगर सीट से विधायक हैं।

प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह को मंत्री बनाया

बता दें कि 5 जनवरी को करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव होना है। चुनाव से पहले ही टीटी को मंत्री बनाकर बीजेपी की ओर से मास्टर स्ट्रोक खेला गया है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को भी मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है।

यह भी पढ़े: