Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan RSOS 10th Result 2019: एक घंटे बाद जारी होंगे राजस्थान स्टेट ओपन स्कलू कक्षा 10वीं के नतीजे, छात्र वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर करें चेक

Rajasthan RSOS 10th Result 2019: एक घंटे बाद जारी होंगे राजस्थान स्टेट ओपन स्कलू कक्षा 10वीं के नतीजे, छात्र वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर करें चेक

Rajasthan RSOS 10th Result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कलू (RSOS) कक्षा 10वीं के नतीजे जारी होने में अब थोड़ समय ही रह गया है. जानकारी के मुताबिक अब से एक घंटे बाद करीब 3 बजे आरएसओएस कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आरएसओएस की ऑफिशियल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in को समय-समय पर चेक करते रहें.

Rajasthan RSOS 10th Result 2019 Declared
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2019 13:42:36 IST

जयपुर: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) कक्षा 10वीं का परिणाम 1 घंटे बाद जारी किया जा सकता है. आरएसओएस कक्षा 10वीं का परिणाम आरएसओएस की ऑफिशियल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है वे आरएसओएस की वेबासइट पर नजर बनाए रखें. पिछले राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम को एक साथ जारी किया था लेकिन इस बार कक्षा 10वीं के रिजल्ट को बाद में यानी कि आज घोषित किया जा रहा है.

जो छात्र राजस्थान स्टेट ओपन स्कलू के कक्षा 10वीं के परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंताजार थोड़ी ही देर में खत्म हो सकता है. राजस्थान स्टेट ओपन स्कलू (आरएसओएस) अब से थोड़ी देर बार कक्षा 10वीं के नतीजों को ऑनलाइन जार कर देगा. नतीजे जारी होते ही छात्र आरएसओएसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने रिजल्ट को देख सकेंगे. छात्र ऑफिशियल  वेबसाइट के अलावा कई अन्य वेबासाइट जैसे rajasthan.result91.com  पर भी बिना किसी परेशानी के रिजल्ट को चेक कर सकेंगे. इसके अलावा भी छात्र RSOS का पार्टनर वेबसाइट indiaresult.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

https://youtu.be/CVqj58K8TWk

मालूम हो कि बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान ने ओपन स्कूल 10वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की थीं. पिछले महीने ही आरएसओएस ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं कक्षा (मार्च-मई) का रिजल्ट जारी किया था. जिसके बाद से ही 10वीं के परिणाम के लिए तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने पिछले महीने ही 30 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था. कक्षा 12वीं के नतीजों में ओवरऑल पास प्रतिशत 34.85 फीसद था, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 1.17% का इज़ाफा हुआ था.

Rajasthan RSOS 10th Result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का क्लास 10th का परिणाम आज होगा जारी, जानें वेबसाइट क्रैश होने पर कहां करें चेक

Rajasthan RSOS 10th Result 2019: आज जारी होगा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं रिजल्ट, जानें कैसे और कहां करें चेक

Tags