Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Politics: योगी सरकार के फैसले से खुश हुए अखिलेश यादव, जानें क्या कहा?

UP Politics: योगी सरकार के फैसले से खुश हुए अखिलेश यादव, जानें क्या कहा?

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक मीटिंग में लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो की समीक्षा की। सीएम योगी ने इस बैठक में राजधानी लखनऊ में मेट्रो के विस्तार के निर्देश दिए। जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने मंगलवार को एक बैठक में लखनऊ […]

Akhilesh Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2024 11:18:03 IST

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक मीटिंग में लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो की समीक्षा की। सीएम योगी ने इस बैठक में राजधानी लखनऊ में मेट्रो के विस्तार के निर्देश दिए। जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने मंगलवार को एक बैठक में लखनऊ में मेट्रो के विस्तार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिस पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करके खुशी जाहिर की है। योगी सरकार के इस निर्णय पर सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि ‘देर आए, दुरुस्त आए’।

अखिलेश ने की थी मेट्रो की शुरुआत

अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी के इस फैसले से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि लखनऊ में मेट्रो ट्रेन परियोजना की शुरुआत साल 2013 में अखिलेश यादव की सरकार ने की थी। साल 2017 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने दो स्टेशनों के बीच मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन भी किया था।

बैठक में सीएम ने दिए निर्देश

मंगलवार को हुई मीटिंग में सीएम योगी ने निर्देश दिया कि अंडरग्राउंड/एलिवेटेड की उपयुक्तता के परीक्षण कराएं। उन्होंने कहा कि ये चरण एक बड़ी आबादी की अत्याधुनिक नगरीय परिवहन की सुविधा से जोड़ने वाला होगा और वर्तमान में लखनऊ में संचालित हो रही मेट्रो को एक तरफ आईआईएम तक और दूसरी तरफ एसजीपीजीआई तक विस्तार दिया जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि निजी क्षेत्र की अनेक कंपनियां इसके लिए सहयोग देने को इच्छुक हैं।