Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra Politics : सतारा में शरद पवार ने रोड़ शो के जरिए दिखाई ताकत, बीजेपी पर बोला हमला

Maharashtra Politics : सतारा में शरद पवार ने रोड़ शो के जरिए दिखाई ताकत, बीजेपी पर बोला हमला

मुंबई : महाराष्ट्र में बीते दिनों यानी रविवार को बड़ा सियासी भूचाल देखने को मिला. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार 18 विधायकों के साथ शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया है. अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और उनके साथ 8 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली. डिप्टी […]

शरद पवार ने बीजेपी पर बोला हमला
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2023 15:47:24 IST

मुंबई : महाराष्ट्र में बीते दिनों यानी रविवार को बड़ा सियासी भूचाल देखने को मिला. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार 18 विधायकों के साथ शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया है. अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और उनके साथ 8 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली. डिप्टी सीएम अजित पवार का कहना है कि हमारे साथ 40 विधायक है. इस घटनाक्रम के बाद एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है.

शरद पवार ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आज सतारा में समर्थकों को संबोधित किया और शक्ति प्रदर्शन दिखाया. ससर्थकों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. सतारा मे शरद पवार ने वाई बी चह्वाह को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने के बाद शरद पवार ने रोड़ शो भी किया.

बीजेपी पर बोला हमला- शरद पवार

शरद पवार ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा खेल करती है आने वाले कुछ दिनों में जनता इनको जवाब देगी. हमारे साथ महाराष्ट्र की जनता है और आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जवाब देगी.

जाति और धर्म के आधार पर पैदा हो रही दरार

इस बीच एनसीपी में पड़ी फूट को लेकर शरद पवार का बयान आया है. भाजपा पर हमला करते हुए शरद पवार ने कहा कि, समाज में खाई पैदा की जा रही है। आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है. हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकारी गिरा दी. देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हो रहा है.

संजय राउत ने क्या कहा ?

संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट के लिए पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि, भाजपा दबाव और दहशत की राजनीति कर रही है. सभी को अंदेशा था कि राज्य में यह महाभूकंप जल्द आने वाला है. पहले शिवसेना को तोड़ा गया और अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट हुई. यह सब भाजपा की वजह से हो रहा है. राज्य के लोग काफी गुस्से में हैं। महाराष्ट्र की जनता अब हमारे साथ है.

Maharashtra: उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अजित पवार का प्रेस कॉन्फ्रेंस, NDA में आने का बताया कारण