Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Tripura Assembly Election: भाजपा ने घोषणापत्र में त्रिपुरा की जनता से किए ये वादे

Tripura Assembly Election: भाजपा ने घोषणापत्र में त्रिपुरा की जनता से किए ये वादे

अगरतला: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. यह संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र राजधानी अगरतला से जारी किया गया जिसमें भाजपा ने चुनाव से पहले त्रिपुरा की जनता के सामने अपने वादे रख दिए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घोषणापत्र को जारी करते हुए वादा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2023 17:08:25 IST

अगरतला: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. यह संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र राजधानी अगरतला से जारी किया गया जिसमें भाजपा ने चुनाव से पहले त्रिपुरा की जनता के सामने अपने वादे रख दिए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घोषणापत्र को जारी करते हुए वादा किया कि प्रदेश में दूसरी बार सत्ता में आने पर भाजपा प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के लिए अधिक स्वायत्तता, किसानों की आर्थिक सहायता और रबर आधारित उद्योग के लिए मनुफैक्चरिंग क्षेत्रों में वृद्धि करेगी।

BJP के संकल्प पत्र में क्या?

इस दौरान नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि ‘हम त्रिपुरा को DTH – विकास (डिवेलपमेंट), परिवर्तन (ट्रांसफॉर्मेशन) और सद्भाव (हार्मनी) के रास्ते पर ले जाने वाले हैं. घोषणापत्र में प्रत्येक बालिका को 50,000 रुपए का बालिका समृद्धि बांड देने की भी बात कही गई है. इसके अलावा भाजपा के घोषणापत्र में आदिवासी भाषा कोकबोरोक को सीबीएसई और आईसीएसई पाठ्यक्रम में विषय के रूप में शामिल करने का वादा किया गया है.

आदिवासी क्षेत्रों पर नज़र

भाजपा के घोषणापत्र में नड्डा ने आगे कहा, रबर और बांस पर आधारित उद्योग-विशिष्ट विनिर्माण क्षेत्र स्थापित किया जाएगा. साथ ही 6,000 रुपए की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को भी बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा 2,000 रुपये अधिक दिए जाएंगे. यदि बीजेपी राज्य की सत्ता में वापस आती है, तो आदिवासी क्षेत्रों के लिए विधायी, कार्यकारी और वित्तीय शक्तियों समेत अधिक स्वायत्तता दी जाएगी.

हम वादे पूरे करते हैं- नड्डा

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी अगरतला में प्रदेश मुख्यालय में संकल्प पत्र को जारी किया। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी मौजूद रहे। संकल्प पत्र जारी करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से जो भी वादें करती है, उसे पूरा करती है। गौरतलब है कि राज्य में इसी महीने विशानसभा चुनाव करवाए जाने हैं. जहां 16 फरवरी को एक ही चरण में मतदान करवाया जाएगा. 2 मार्च को सभी 60 सीटों के नतीजे आएंगे.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद