Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Two women Constables Fighting : यूपी में बीच सड़क पर लड़ रहीं दो महिला कांस्टेबल, वीडियो वायरल

Two women Constables Fighting : यूपी में बीच सड़क पर लड़ रहीं दो महिला कांस्टेबल, वीडियो वायरल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूं लड़ शक्ति हूं और सरकार के मिशन शक्ति का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. अब हाल ही में ऐसा ही हुआ जब दो महिलाओं ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। दरअसल यहां हुई मारपीट को देख बड़ी संख्या में लोग जमा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2022 10:34:15 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूं लड़ शक्ति हूं और सरकार के मिशन शक्ति का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. अब हाल ही में ऐसा ही हुआ जब दो महिलाओं ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। दरअसल यहां हुई मारपीट को देख बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

आपको बता दें कि मारपीट का वीडियो शहर कोतवाली में जेल रोड के पास का है. दरअसल, बीते सोमवार की शाम शहर में जेल रोड के पास दो महिला जवानों के साथ मारपीट की गई. मौके पर खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। एक युवती भी पुलिस की वर्दी में थी। मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों ने पहले किसी बात को लेकर बात की थी। यह देख आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही यूपी-112 पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन दोनों महिलाओं को समझाने के बजाय मूकदर्शक बनी रही. दरअसल, इंदिरा नगर चौकी पुलिस का कहना है कि जिन दो लड़कियों में लड़ाई हुई, वे खिलाड़ी हैं और स्टेडियम में आई थीं।

अभी तक इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोई बयान नहीं आया है। घटना जांच के अधीन है। पुलिस ने कहा कि पता चला है कि एक महिला पुलिसकर्मी है जो स्टेडियम में अभ्यास करने गई थी। एक और लड़की थी जिसने कुछ बात की थी। वहीं झगड़ने वाली दो महिलाओं का नाम उत्तर पुलिस बताया जा रहा है. दरअसल, एक महिला पुलिस की वर्दी में थी, जबकि दूसरी सादी वर्दी में।

Tags