Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP board 12th Exam : सीबीएसई के बाद अब यूपी बोर्ड भी रद्द कर सकता है 12वीं की परीक्षा, डिप्टी सीएम ने दिए संकेत

UP board 12th Exam : सीबीएसई के बाद अब यूपी बोर्ड भी रद्द कर सकता है 12वीं की परीक्षा, डिप्टी सीएम ने दिए संकेत

UP board 12th Exam : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग संभाल रहे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि शीघ्र ही राज्य के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

Andhra CET Entrance Test 2021
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2021 10:57:52 IST

लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग संभाल रहे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि शीघ्र ही राज्य के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय देश भर के छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है सभी छात्रों व अभिभावकों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।”

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की ओर से सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।

मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं निरस्त करने का फैसला 29 मई को किया था।

12th Class Exam Update : दिल्ली के सीएम अरविंद केरजीवाल ने केंद्र से की अपील, रद्द हो 12वीं की परीक्षाएं

Aligarh Hooch tragedy : अलीगढ़ जहरीली शराब मामले में हटाए गए आबकारी आयुक्त गुरुप्रसाद, अब तक 85 लोगों ने गंवाई जान

Tags