Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बंगाल में कोल्ड ड्रिंक के प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव से दहशत, कई लोग बीमार

बंगाल में कोल्ड ड्रिंक के प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव से दहशत, कई लोग बीमार

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर इलाके में कोल्ड ड्रिंक कंपनी में अमोनिया गैस लीक होने की खबर आ रही है, नरेंद्रपुर इलाके में गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री में सायरन बजने लगे. आनन-फानन में फैक्ट्री के कर्मचारी भागने लगे, वहीं इस गैस रिसाव की सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2022 19:52:52 IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर इलाके में कोल्ड ड्रिंक कंपनी में अमोनिया गैस लीक होने की खबर आ रही है, नरेंद्रपुर इलाके में गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री में सायरन बजने लगे. आनन-फानन में फैक्ट्री के कर्मचारी भागने लगे, वहीं इस गैस रिसाव की सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुँच गई, वे स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में लगे हैं. वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि इस गैस रिसाव के बाद कुछ स्थानीय निवासी बीमार पड़ गए हैं. यहां तक ​​कि इस रिसाव के चलते दो दमकलकर्मियों के भी बीमार पड़ने की खबर है.

गैस रिसाव से मचा हड़कंप

बता दें कमालघाजी में एक कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में अमोनिया गैस सिलेंडर लीक हो गया, गैस लीक के बाद अमोनिया गैस की गंध फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा है. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.

गैस रिसाव के चलते दो दमकलकर्मियों और कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री के कुछ कर्मचारियों में बीमार पड़ने की खबर है. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ ही देर में स्थिति पर काबू पा लिया गया, वहीं पुलिस का कहना है कि कमलगाजी में कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री से सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे गैस का रिसाव होने लगा और क्षेत्र में अमोनिया गैस की तीखी गंध फैल गई. गैस रिसाव से फैक्ट्री के कुछ कर्मचारी बीमार पड़ गए, जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, इसके अलावा नरेंद्रपुर थाने की पुलिस भी फैक्ट्री गई.

चाचा-भतीजा हुए एक? शिवपाल ने कहा- हम और अखिलेश मिलकर 2024 में 50 सीटें जीतेंगे

Delhi MCD Election 2022: सिसोदिया ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- ‘BJP का पार्षद आया तो वह सिर्फ केजरीवाल को गाली देगा’