Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • OYO में बत्ती गुल होने पर माँगा रिफंड तो हो गई पिटाई

OYO में बत्ती गुल होने पर माँगा रिफंड तो हो गई पिटाई

जयपुर: महज कुछ ही सालों में ओयो होटल रूम्स ने दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बना ली है. खासकर भारत में जहां लगभग हर राज्य में ओयो रूम्स ने अच्छी-खासी पहुँच बना ली है. लेकिन अक्सर इस होटल चेन से जुड़े विवाद भी सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में अब ओयो होटल के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2023 09:14:49 IST

जयपुर: महज कुछ ही सालों में ओयो होटल रूम्स ने दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बना ली है. खासकर भारत में जहां लगभग हर राज्य में ओयो रूम्स ने अच्छी-खासी पहुँच बना ली है. लेकिन अक्सर इस होटल चेन से जुड़े विवाद भी सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में अब ओयो होटल के कर्मचारियों द्वारा दो युवकों को पीटने के मामला सामने आया है.

रात को चली गई बिजली

ये पूरा मामला राजस्थान के बिलासपुर से सामने आया है. यहां दो दोस्त ओयो होटल में ठहरने गए थे. इस दौरान उन्हें कुछ असुविधा हुई तो उन्होंने स्टाफ से रिफंड मांगा. आरोप है कि दोनों युवकों को रिफंड मांगने पर कथित तौर पर पीटा गया है. दोनों युवकों द्वारा इस मामले की शिकायत भी दर्ज़ करवाई गई है. इस शिकायत में कहा गया है कि 11 फरवरी को दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित ‘हैप्पी स्टे ओयो होटल’ में दोनों ने रात 9 बजे चेक-इन किया। इसके बाद 11.30 बजे उनके रूम की बिजली कट गई.

दोनों युवकों को जमकर पीटा

देर रात तक बिजली ना आने पर कुमार ने होटल के कर्मचारियों से संपर्क किया। इसपर होटल स्टाफ ने उनसे कहा कि सुबह तक ही बिजली आ सकती है. कुमार ने शिकायत में कहते हैं कि, “हमने कहा कि हमारे पैसे वापस किए जाएं, जिसके बाद हमारी और होटल कर्मचारियों के बीच बहस हुई. बहस के बाद होटल कर्मचारियों ने हमें पीटा और हमें हमारे कमरे में बंद कर दिया.’ शिकायत में आगे कहा गया है कि ‘तीन कर्मचारी – सोनू, मोनू और राहुल – हमें जबरन बंदूक की नोक पर एक सुनसान जगह पर ले गए. इन तीनों ने वहां हमें फिर से पीटा गया. इसके बाद वह इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. धमकी देने के बाद वह चले गए.”

फरार हैं आरोपी

युवकों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (घातक हथियार से लैस), 323 (चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से पकड़ना), 365 (अपहरण), और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार सोमवार को बिलासपुर थाने में ये मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. सभी आरोपी फरार हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद