Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 7 खून माफ और कमीने के बाद प्रियंका चोपड़ा के साथ एक बार फिर काम करेंगे विशाल भारद्वाज

7 खून माफ और कमीने के बाद प्रियंका चोपड़ा के साथ एक बार फिर काम करेंगे विशाल भारद्वाज

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक विशाल भारद्वाज की सात खून माफ और कमीने जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर विशाल भारद्वाज की फिल्म Twelfth Night में काम करेंगी. Twelfth Night शेक्सपियर का बेस्ट नॉवल में से एक है. विशाल भारद्वाज ने खुद इस बात को अपनी फिल्म पटाखा के पहले गाने बलमा के लॉन्च पर कही. दोनों एक दूसरे के साथ काम करना चाहते है और फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु हो जाएगी.

priyanka chopra to work again with vishal bhardwaj
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2018 09:36:47 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 7 खून माफ और कमीने जैसी फिल्मों में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर विशाल की अगली फिल्म में नजर आएंगी. विशाल भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपनी अगली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करेंगे. फिल्म अगले साल शुरु होगी और शेक्सपियर के नॉवल बारहवीं रात- Twelfth Night से प्रेरित होगी.

उन्होंने बताया कि इस फिल्म पर बात करने के लिए वह प्रियंका से 3-4 बार मिले हैं. नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक ने अपनी फिल्म पटाखा के पहले गाने बलमा के लॉन्च पर इस बात को कंफर्म की. उन्होंने आगे कहा- ”प्रियंका भी मेरे साथ काम करना चाहती हैं. और हम दोनों एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि अगले साल फिल्म शुरू हो जाएगी.”

निर्देशक विशाल भारद्वाज फिलहाल अपनी अगली कॉमेडी- ड्रामा फिल्म पटाखा, दो बहनें बड़की और छुटकी के बारे में है जो प्रसिद्ध लेखक चरण सिंह पथिक की शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है. वहीं, प्रियंका इन दिनों शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक में काम कर रही है, जिसका पहला शेड्यूल खत्म करते ही वो अमेरिका में अपने मंगेतर निक जोनास से मिलने पहुंची. द स्काई इज पिंक में फरहान अख्तर के साथ प्रियंका फिर से नजर आएंगी. दोनों इससे पहले फिल्म दिल धड़कने दो में काम कर चुके है.

सगाई के बाद मंगेतर निक जोनास के पास लॉस एंजेलिस पहुंची प्रियंका चोपड़ा, हाथों में हाथ डाले दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का प्लान लीक, हवाई में अक्टूबर में करेंगे शादी !

Tags