Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp की वीडियो कॉलिंग से जुड़ा कोई इनविटेशन आए तो हो जाएं सावधान !

WhatsApp की वीडियो कॉलिंग से जुड़ा कोई इनविटेशन आए तो हो जाएं सावधान !

लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सऐप ने अपने वीडियो कॉलिंग की शुरुआत कर दी है. जिसके बाद वीडियो कॉलिंग को हथियार बनाकर हैकर भी अलर्ट हो गए हैं. वीडियो कॉलिंग के लॉन्च होने के कुछ दिनों के भीतर ही हैकर्स ने व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग को अपडेट करने के लिए इनविटेशन भेजकर लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इसके लिए हैकर्स ने एक स्‍पैम वेबसाइट भी तैयार कर ली है.

hacker, whatsapp video calling invitation, whatsapp video calling, whatsapp ios gif support, WhatsApp for iOS, whatsapp gif support, new calling feature, Android, iOS, TECH
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2016 15:46:36 IST
नई दिल्ली. लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सऐप ने अपने वीडियो कॉलिंग की शुरुआत कर दी है. जिसके बाद वीडियो कॉलिंग को हथियार बनाकर हैकर भी अलर्ट हो गए हैं. वीडियो कॉलिंग के लॉन्च होने के कुछ दिनों के भीतर ही हैकर्स ने व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग को अपडेट करने के लिए इनविटेशन भेजकर लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इसके लिए हैकर्स ने एक स्पैम वेबसाइट भी तैयार कर ली है.
 
 
व्हाट्सऐप की वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू होने के बाद से ही यूजर्स को इससे जुड़े इनविटेशन लिंक मिल रहे हैं. इस इनविटेशन लिंक पर जब कोई यूजर क्लिक करता है तो वह एक वेबपेज पर पहुंच जाता है जहां से इस नए फीचर को ऐक्टिव किया जा सकता है.
 
 
ये होता है मैसेज
इस फीचर में जो स्पैम मैसेज भेजे जा रहे हैं उनमें यूजर्स से कहा जाता है ‘आपको व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग फीचर ट्राई करने के लिए इन्वाइट किया जाता है. इस फीचर को सिर्फ वही लोग ऐक्टिव कर सकते हैं जिन्हें इनविटेशन मिला है.’ जैसे ही कोई यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है तो वह एक वेबसाइट पर पहुंच जाता है जो नकली होती है.
 
 
वेबसाइट की असलियत पहचान पाना मुश्किल
इस वेबसाइट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोई भी इसकी असलियत को पहचान नहीं पाता है. इसके बाद इस फीचर को इनेबल करने वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नए पेज पर पहुंच जाते हैं जहां यूजर वेरिफिकेशन की जरूरत होती है. यहां पर यूजर को इस फीचर को इनेबल करने के लिए अपने कुछ दोस्तों से इस लिंक को शेयर करके उन्हें इन्वाइट करने के लिए कहा जाता है. यूजर जैसे-जैसे इस लिंक पर क्लिक करते जाते हैं वैसे ही हैकिंग का शिकार बनते जाते हैं.
 
 
बता दें कि अगर वीडियो कॉलिंग फीचर को एक्टिवेट करना है तो यूजर प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से व्हाट्सऐप को अपडेट कर इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकता है.

Tags