Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब फेसबुक बताएगा फ्री Wi-Fi का ठिकाना

अब फेसबुक बताएगा फ्री Wi-Fi का ठिकाना

यदि आप भी फ्री वाई-फाई की ताक में रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब खुद फेसबुक ही आपको आसपास के फ्री वाई-फाई और हॉट्सस्पॉट के बारे में बताएगा.

Facebook, Free Wifi, Hotspot, Apps, Facebook Live, Facebook for iOS, Facebook New Feature
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2016 17:22:23 IST
नई दिल्ली. यदि आप भी फ्री वाई-फाई की ताक में रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब खुद फेसबुक ही आपको आसपास के फ्री वाई-फाई और हॉट्सस्पॉट के बारे में बताएगा.
 
फेसबुक ने इस फीचर की टेस्टिंग भी की है और यह सेवा कुछ चुनिंदा देशों में शुरु भी हो गई है. हालांकि इसका फायदा उठाने के लिए आपको अपने सही लोकेशन की जानकारी देनी होगी, जिसके बाद आपके स्क्रीन पर आसपास के फ्री वाई-फाई और हॉट्सस्पॉट की जानकारी होगी.
 
 
फिलहाल यह फीचर केवल आईफोन यूजर्स के लिए है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर कब लॉन्च होगी इसकी कोई सूचना अभी नहीं है. फेसबुक ऐप के नए अपडेट में यह फीचर होगा. ऐप के जरिए ही आप इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं.
 

Tags