Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • वोडाफोन लाया सस्ते डेटा पैक, 12 महीने तक होगी वैलिडिटी

वोडाफोन लाया सस्ते डेटा पैक, 12 महीने तक होगी वैलिडिटी

डेटा सुविधा प्रदान करने के लिए टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए तीन नए डेटा पैक लेकर आया है. लंबी अवधि वाले इन पैक में एक 12 महीने और दो 6 महीने वैलिडिटी के पैक हैं.

vodafone, Data Pack, Validity, Data Plan, Vodafone 3G Data, Vodafone Data Plan, Vodafone Offers, Vodafone 3g Offer, Tamil Nadu
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2016 16:19:16 IST
नई दिल्ली: डेटा सुविधा प्रदान करने के लिए टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए तीन नए डेटा पैक लेकर आया है. लंबी अवधि वाले इन पैक में एक 12 महीने और दो 6 महीने वैलिडिटी के पैक हैं.
 
12 महीने तक वैलिडिटी
12 महीनों तक वैलिडिटी वाला पैक ग्राहकों को 1501 रुपये में मिलेगा. इसमें 15GB का डेटा ग्राहकों को मिलेगा. इसके अलावा 12 महीने की वैलिडिटी तक ग्राहक सस्ती दरों में इंटरनेट पैक रीचार्ज करा सकेंगे. इस अवधि के दौरान 1GB डेटा 53 रुपये में, 2GB डेटा 103 रुपये में और 5GB डेटा 256 रुपये में मिल जाएगा.
 
 
6 महीने की वैलिडिटी
वहीं 6 महीने की वैलिडिटी वाला पैक 748 रुपये में मिलेगा. इसमें ग्राहकों को 3GB का डेटा मिलेगा. इसके बाद ग्राहक अगले 6 महीने तक 1GB डेटा 106 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके बाद अगला 6 महीने के लिए अगला पैक 494 रुपये का है. इसमें 2GB का डेटा मिलेगा. इसके बाद 6 महीने की अवधि तक 122 रुपये में 1GB डेटा का रीचार्ज हो सकेगा.
 
बता दें कि नए पैक सिर्फ तमिलनाडु सर्किल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. और ये डेटा ऑफर सिर्फ 3जी के लिए हैं. 

Tags