Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • फेसबुक मैसेंजर पर खेलें गेम, ये है तरीका

फेसबुक मैसेंजर पर खेलें गेम, ये है तरीका

नई दिल्ली : फेसबुक आए दिन अपने फीचर में कुछ न कुछ बदलाव करते ही रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने अब अपने मैसेंजर में नया फीचर ऑनलाइन गेम का डाला है. अब आप फेसबुक मैसेंजर में गेम खेल सकते हैं.

Facebook, Facebook Massenger, Massenger App, Game, Multiplayer, Social Media, Facebook Update
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2016 13:16:51 IST
नई दिल्ली : फेसबुक आए दिन अपने फीचर में कुछ न कुछ बदलाव करते ही रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने अब अपने मैसेंजर में नया फीचर ऑनलाइन गेम का डाला है. अब आप फेसबुक मैसेंजर में गेम खेल सकते हैं.
 
इस नए फीचर की सबसे खास बात ये है कि आप किसी से बातचीत के दौरान भी गेम खेल सकते हैं. साथ ही यह गेम मल्टीप्लेयर होगा यानी एक साथ कई लोग गेम में शामिल हो सकते हैं.
 
 
गेम का नाम ‘इंस्टैंट गेम्स’ रखा गया है. इसमें पैक मैन, स्पेस इनवेडर्स और वर्ड गेम जैसे कई शामिल होंगे. हालांकि फेसबुक मैसेंजर में इस गेम की शुरूआत फिलहाल 30 देशों में की गई है. गेम एंड्रॉयड और आईओएस दोनों फोन पर उपलब्ध होगा.
 
 
फेसबुक मैसेंजर ऐप के नए वर्जन के चैट बॉक्स के नीचे एक गेम कंट्रोलर का आइकन होगा, जिस पर क्लिक करते ही गेम्स की पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. फिर आप जिस गेम को खेलना चाहते हैं इसे सेलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि गेम आपको ऑनलाइन ही खेलना होगा, क्योंकि यह ऑफलाइन उपलब्ध नहीं है.

Tags