Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Facebook लाया नया फीचर, ऐसे करें ‘HD वीडियो’ अपलोड

Facebook लाया नया फीचर, ऐसे करें ‘HD वीडियो’ अपलोड

लोकप्रिय सोशल साइट फेसबुक समय-समय पर नए फीचर लाता रहता है. अब फेसबुक एक नया फीचर लेकर आया जिसकी मदद से यूजर्स फेसबुक पर HD वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं.

facebook, Facebook Android app, facebook app, FB, Facebook HD Video Upload
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2016 17:05:02 IST
नई दिल्ली : लोकप्रिय सोशल साइट फेसबुक समय-समय पर नए फीचर लाता रहता है. अब फेसबुक एक नया फीचर लेकर आया जिसकी मदद से यूजर्स फेसबुक पर HD वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक ने अब अपने यूजर के लिए एक नया फीचर एड कर दिया है. जिसकी मदद से यूजर अब फेसबुक पर आसानी से एचडी वीडियो शेयर कर पाएंगे. हालांकि फेसबुक ने आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.
 
 
‘अपलोड वीडियो इन एचडी’
एचडी वीडियो अपलोड करने का विकल्प सेटिंग में मौजूद है. यूजर सेटिंग्स में जाकर ‘अपलोड वीडियो इन एचडी’ को ऑन कर हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड कर सकता है.
 
बता दें कि फेसबुक का यह नया फीचर फिलहाल उसके एंड्राइड ऐप यूजर के लिए ही है. एंड्राइड ऐप यूजर ऐप सेटिंग्स में जाकर हाई क्वालिटी वीडियो फीचर को इनेबल कर सकते हैं.
 
Inkhabar

Tags