Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • इन 4 तरीकों से करें एंड्रॉएड फोन की मेमोरी खाली

इन 4 तरीकों से करें एंड्रॉएड फोन की मेमोरी खाली

आजकल लगभग हर एक आदमी के हाथ में स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन में 32 जीबी तक स्टोरेज भी मिल रहे हैं, फिर भी स्टोरेज को लेकर सभी लोग परेशान हैं. आज हम आपको कुछ ट्रिक बताएंगे जिसके आपके स्मार्टफोन में स्टोरेज की समस्या सदा के लिए दूर हो जाएगी.

Android Phone, Smartphone, How to free space of Smartphone, Mobile
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2016 16:24:14 IST
नई दिल्ली : आजकल लगभग हर एक आदमी के हाथ में स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन में 32 जीबी तक स्टोरेज भी मिल रहे हैं, फिर भी स्टोरेज को लेकर सभी लोग परेशान हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके आपके स्मार्टफोन में स्टोरेज की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी.
 
1. cache मेमोरी क्लियर करें
सबसे पहले आपको फोन के कैशे मेमोरी डिलिट करने की जरूरत हैं, क्योंकि फोन में ऐप हैं तो कैशे मेमोरी भी क्रिएट होंगी. कैशे मेमोरी क्लियर करने के लिए Settings >Applications > Application Manager और ऐप पर टैप करें, फिर आपके सामने एक विंडो खुलेगा जिसमें कैशे लिखा होगा. उसे क्लियर कर दें.
 
2. डाउनलोड फोल्डर को डिलिट करें
डाउनलोड फोल्डर में कई ऐसी चीजें होती हैं जिसकी कोई जरुरत नहीं होती है. प्रत्येक सप्ताह में आप डाउनलोड फोल्डर को चेकर करके बेकार की चीजों को हटा दें.
 
 
3. गूगल फोटोज का इस्तेमाल करें
हर फोन में गूगल फोटोज होता है, जिसमें आप गूगल ड्राइव के जरिए फोटो या वीडियो रख सकते हैं, जिससे आपकी मेमोरी काफी हद तक खाली हो सकती है और आपका डाटा भी सेफ रहेगा. आप कभी भी, कहीं भी गूगल ड्राइव से डाटा का बैकअप ले सकते हैं.
 
4. ऐप को एसडी कार्ज में मूव करें
ऐप कोई भी हो वह फोन की स्टोरेज काफी घेरती है, इसलिए आप एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में जाकर ऐप को माइक्रो एसडी कार्ड में मूव कर दें. इससे आपके फोन की स्टोरेज खाली हो जाएगी. इसके लिए सेटिंग में जाना होगा वहां से एप्लिकेशन और फिर एप्लिकेशन मैनेजर में जाकर ऐप पर टैप करें और उसे मेमोरी कार्ड में मूव कर दें.

Tags