Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Reliance स्टोर्स पर फिर लगेंगी कतारें, अब 3G स्मार्टफोन्स पर JIO देगा फ्री इंटरनेट

Reliance स्टोर्स पर फिर लगेंगी कतारें, अब 3G स्मार्टफोन्स पर JIO देगा फ्री इंटरनेट

नई दिल्ली: रिलायंस ने हाल ही में अपनी फ्री 4जी इंटरनेट सर्विस को 31 मार्च तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया था लेकिन इस से भी बड़ा ऐलान रिलायंस की ओर से साल के अंत में हो सकता है.

4g reliance jio, JIO 4G, reliance jio, tech news, india news, gadget news, mobile news
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2016 03:48:38 IST
नई दिल्ली: रिलायंस ने हाल ही में अपनी फ्री 4जी इंटरनेट सर्विस को 31 मार्च तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया था लेकिन इस से भी बड़ा ऐलान रिलायंस की ओर से साल के अंत में हो सकता है.
 

 
दरअसल अगले महीने से रिलायंस की 4जी सर्विसेस का इस्तेमाल 3जी स्मार्टफोन वाले भी कर पाएंगे. ख़बरें हैं कि साल के अंत में रिलायंस की ओर से ऐसी कोई ऐप लॉन्च की जा सकती हैं. जिसकी मदद से 3जी स्मार्टफोन में भी जिओ की 4जी सर्विस का लाभ उठाया जा सकेगा.
 

 
इन खबरों में दम इसलिए भी लग रहा है क्योंकि अभी तक एक ऐप के जरिये ही वह लोग जिनके फोन में वॉल्टएलटीई का स्पोर्ट नही है वह जिओ से आराम से कॉल कर पाते हैं. ऐसे में जिओ कोई ऐप ले आये जिससे 3जी स्मार्टफोन में 4जी सर्विस का फायदा उठाया जा सके तो कोई बड़ी बात नहीं होगी.
 
कंपनी इस सर्विस के तहत 3जी स्मार्टफोन वाले ग्राहकों को   31 मार्च 2017 तक मुफ्त कॉलिंग, एसएमएस, डेटा देगी. बता दें कि रिलायंस ने यह फैसला अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने के लिए किया है. अब तक जिओ देशभर के 5.2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को अपने नेटवर्क पर ला चुका है. ऐसे में अगर जिओ 3जी स्मार्टफोन वाले ग्राहकों को भी फ्री सर्विस से लुभा लेता है तो देशभर में उसके ग्राहकों की संख्या और बढ़ सकती हैं.
 

Tags