Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi Mi S के फीचर की जानकारी हुई लीक, मिलेगी 4GB और 128GB की स्टोरेज

Xiaomi Mi S के फीचर की जानकारी हुई लीक, मिलेगी 4GB और 128GB की स्टोरेज

दमदार स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी की ओर से उसके नए स्मार्टफोन मी एस को लेकर ख़बरें आ रही. इसके स्पेसिफिकेशन को लेकर बताया जा रहा है कि यह एक कमाल का और दमदार फोन होने वाला है.

Xiaomi mi 5 s, Xiaomi, mi 5 s, Xiaomi, Xiaomi Mi S, Xiaomi Mi S Specification, tech news, hindi tech news
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2016 06:57:34 IST
नई दिल्ली : दमदार स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी की ओर से उसके नए स्मार्टफोन मी एस को लेकर ख़बरें आ रही. इसके स्पेसिफिकेशन को लेकर बताया जा रहा है कि यह एक कमाल का और दमदार फोन होने वाला है.
 
 
अभी शाओमी की ओर से इस फोन की स्पेसिफिकेशन पर कोई खुलासा नहीं हुआ बल्कि यह इसके फीचर्स को लेकर जानकारी लीक हुई है. एंड्रायडप्योर की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी मी एस स्मार्टफोन पर काम कर रही है और जल्द यह पावरफुल स्पेसिफिकेशन और कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ बाज़ार में देखने को मिलेगा.
 
 
लीक हुई रिपोर्ट की माने तो चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर आने वाले इस फोन की कुछ तस्वीरें शेयर की गयी हैं. इन तस्वीरों में फोन की दोनों साइड्स दिखाई दे रही हैं. साथ ही बताया गया है कि यह फोन 4.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है. 
 
 
कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स378 लेंस वाला रियर कैमरा और फ्रंट में 4 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है. बैटरी इसमें 2600 एमएएच की होगी.यह फोन क्विक चार्जिग को सपोर्ट करेगा. अब देखना होगा कि शाओमी इस स्मार्टफोन को कितने दाम में  लॉन्च करती है.

 

Tags