Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • रिलायंस के नए LYF फोन में मिलेगा Happy New Year ऑफर, कीमत सिर्फ…

रिलायंस के नए LYF फोन में मिलेगा Happy New Year ऑफर, कीमत सिर्फ…

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जिओ ने अपने लाइफ ब्रांड का एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है. रिलायंस ने LYF Wind 7s को लॉन्च किया है. इसके साथ रिलायंस जिओ का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी मिलेगा.

LYF Wind 7s, LYF Smartphones, reliance jio, 4G Data Plan, Jio Happy New Year Offer, Jio Free Calling Offer
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2016 16:47:02 IST
मुंबई : मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जिओ ने अपने लाइफ ब्रांड का एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है. रिलायंस ने LYF Wind 7s को लॉन्च किया है. इसके साथ रिलायंस जिओ का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी मिलेगा. 
 
 
रिलायंस LYF Wind 7s के जरिए ग्राहक 31 मार्च 2017 तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेटा का लाभ उठा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक LYF Wind 7s इससे पहले लॉन्च हुए LYF Wind 7i का अपग्रेडेड वर्जन है. रिलायंस का नया स्मार्टफोन एंड्रॉइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.
 
 
फीचर्स
LYF Wind 7s में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर पर काम करेगा. इसमें 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 2250 एमएएच की बैटरी दी गई है.
 
 
कीमत
फोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा क्नेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. LYF Wind 7s तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में मिलेगा. फोन की कीमत करीब 5699 रुपये होगी.

Tags