Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Jio हैप्पी न्यू ईयर ऑफर पर लटक सकती है तलवार !

Jio हैप्पी न्यू ईयर ऑफर पर लटक सकती है तलवार !

सितंबर में लॉन्च हुए रिलायंस जिओ ने फ्री कॉल और डेटा प्लान से टेलिकॉम सेक्टर में खलबली मचा दी थी. 90 दिनों के इस वेलकम ऑफर के बाद रिलांयस ने इसकी अवधि बढ़ाते हुए नए साल से 'हैप्पी न्यू ऑफर' लॉन्च करने का ऐलान किया था.

reliance jio, Telecom Regulatory Authority of India, TRAI, happy new year offer, Jio Free Data and Calls, Welcome Offer
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2016 12:14:38 IST
नई दिल्ली : सितंबर में लॉन्च हुए रिलायंस जिओ ने फ्री कॉल और डेटा प्लान से टेलिकॉम सेक्टर में खलबली मचा दी थी. 90 दिनों के इस वेलकम ऑफर के बाद रिलांयस ने इसकी अवधि बढ़ाते हुए नए साल से ‘हैप्पी न्यू ऑफर’ लॉन्च करने का ऐलान किया था. जिसको लेकर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी TRAI ने स्पष्टीकरण मांगा है.
 
ट्राई ने रिलायंस जिओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें पूछा गया है कि 90 दिनों के ऑफर की समय सीमा बढ़ाकर नए तौर पर पेश करना क्या नियमों का उल्लंघन नहीं है. 20 दिसंबर को लिखे अपने एक पत्र में ट्राई ने रिलायंस से पूछा है कि कंपनी यह साफ करे कि उसके इस ऑफर को नियमों का उल्लंघन करने वाला क्यों न माना जाए. 
 
 
हैप्पी न्यू ईयर ऑफर
दरअसल, रिलांयस जिओ का वेलकम ऑफर 90 दिनों की अवधि के बाद 3 दिसंबर को खत्म हो गया था. जिसके बाद रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने पिछले दिनों रिलायंस जिओ के वेलकम ऑफर को बढ़ाते हुए नए साल से जिओ हैप्पी न्यू ईयर ऑफर को लॉन्च करने की घोषणा की थी. यूजर इस ऑफर से भी फ्री कॉल और डेटा का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर की अवधि 1 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2017 तक तय की गई है.
 
 
नया ऑफर अलग
जिओ के अधिकारियों के मुताबिक नया ‘हैपी न्यू ऑफर’ वेलकम ऑफर से बिलकुल अलग है. वेलकम ऑफर से जहां रोजाना 4GB फ्री डेटा मिलता था वहीं नए ऑफर में सिर्फ 1GB फ्री डेटा ही मिलेगा.
 
 
एयरटेल की शिकायत
बता दें कि इससे पहले भारती एयरटेल ने TDSAT में TRAI के खिलाफ शिकायत की थी. एयरटेल का कहना था कि रिलायंस जिओ ने अपना ऑफर 90 दिन से ज्यादा समय रखकर नियमों का उल्लंघन किया है. जिसको लेकर ट्राई ने कंपनी के इस कदम पर कोई सवाल नहीं उठाया.
 
बता दें कि ट्राई ने जिओ को पूरा स्पष्टीकरण देने के लिए 5 दिनों का समय दिया है.

Tags