Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • BHIM को बनायें डिजिटल पेमेंट का साथी, आसान स्टेप्स में सीखें इस्तेमाल का तरीका

BHIM को बनायें डिजिटल पेमेंट का साथी, आसान स्टेप्स में सीखें इस्तेमाल का तरीका

दो दिन पहले सरकार ने डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए भीम नाम से एक ऐप लॉन्च की थी. इस ऐप का नाम भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडर को समर्पित है. इसी के चलते इसका नाम भीम रखा गया है. इस ऐप का पूरा नाम 'भारत इंटरफेस फॉर मनी' है.

Bhim app, Narendra Modi, Digitalisation, CashLess
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2017 13:44:50 IST
नई दिल्ली: दो दिन पहले सरकार ने डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए भीम नाम से एक ऐप लॉन्च की थी. इस ऐप का नाम भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडर को समर्पित है. इसी के चलते इसका नाम भीम रखा गया है. इस ऐप का पूरा नाम ‘भारत इंटरफेस फॉर मनी’ है.
 
 
अब जब ये ऐप सभी के इस्तेमाल के लिए गूगल के प्ले स्टोर और आईओएस डिवाइस पर उपलब्ध है तो हम इसके इस्तेमाल का पूरा तरीका आपको आसान स्टेप्स में समझा रहे हैं. बता दें ये कोई वालेट ऐप नहीं है. इसका सीधा सम्बन्ध आपके बैंक खाते से है.
 
इसका मतलब है कि इस ऐप में आपको पेटीएम या फ्रीचार्ज की तरह बैंक से अपने वॉलेट में पैसे डलवाने की जरुरत नहीं रहेगी.
तो चलिए जानते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका…
 
– सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर BHIM को सर्च कर डाउनलोड कर लें.
 
– डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप में सबसे पहले भाषा सलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा.
 
– इसमें आपको हिंदी या अंग्रेजी में से कोई एक भाषा चुननी होगी. इसके बाद आगे बढ़ें.
 
– इसके बाद भीम आपको अपने बारे में छोटी सी जानकारी देगा जिसे पढ़ कर आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दें.
 
– इसके बाद ये आपके फोन में मौजूद नम्बर को अक्सेस करने की इजाजत मांगेगा. इसमें लेट्स गेट स्टार्टेड पर क्लिक कर आगे बढ़ें.
 
 
– इसके बाद आपको फोन में मौजूद उस नम्बर को सलेक्ट करना होगा जो कि आपके बैंक खाते से जुड़ा है.
 
– इसके बाद ये ऐप एक पासकोड सलेक्ट करने को कहेगी जो कि एक तरह का पासवर्ड ही है जिसे कि ऐप को शुरू करते हुए आपको डालना होगा. इससे आपका बैंक खाता सुरक्षित रहेगा.
 
– इसके बाद भीम ऐप शुरू हो जायेगी. इसमें सबसे पहले आपको स्क्रीन पर दिख रहे सबसे आखरी ऑप्शन बैंक अकाउंट पर जा कर अपना दी गयी सूची में से बैंक चुनना होगा. जिसकी पूरी जानकारी ये ऐप आपके दिए नम्बर से मिलान कर खुद सेव कर लेगी.
 
-अब आप भीम के इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस ऐप से लेन देन उस नम्बर के जरिये किया जा सकेगा जो नम्बर आपके खाते से जुड़ा है. इसमें आप सेंड, रिक्वेस्ट और स्कैन एंड पे के जरिये  लेन देन कर पायंगे.
 
– अगर आपने upi पिन जनरेट नहीं भी किया हो तो इस ऐप के जरिये आप अपना upi पिन भी जनरेट कर पायेंगे.
 

Tags