Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp ने पुराने स्मार्टफोन में काम करना किया बंद

WhatsApp ने पुराने स्मार्टफोन में काम करना किया बंद

साल 2017 की शुरुआत हो चुकी है. नए साल से ही लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने पुराने स्मार्टफोन में काम करना बंद कर दिया है. नए साल से व्हाट्सऐप पुराने एंड्रॉइड वर्जन के अलावा आईफोन और विंडोज पर भी काम नहीं कर रहा है.

WhatsApp, messaging app, smartphones, Android, iphone, Windows Phone 7
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2017 13:13:46 IST
नई दिल्ली : साल 2017 की शुरुआत हो चुकी है. नए साल से ही लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने पुराने स्मार्टफोन में काम करना बंद कर दिया है. नए साल से व्हाट्सऐप पुराने एंड्रॉइड वर्जन के अलावा आईफोन और विंडोज पर भी काम नहीं कर रहा है.
 
 
फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप के मुताबिक अब व्हाट्सऐप पर चैटिंग करने के लिए यूजर को नए फोन पर अपग्रेड करने की जरूरत होगी. नए साल से एंड्रॉइड 2.2 फ्रोयो और पुराने एंड्रॉइड वर्जन के अलावा आईफोन 3जीएस या आईओएस 6 और इससे कम ओएस पर चल रहे स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप नहीं चला पा रहा है. विंडोज फोन 7 पर भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल यूजर नहीं कर पा रहें हैं.
 
 
वहीं शुरुआत में सभी ब्लैकबेरी ओएस और ब्लैकबेरी 10 स्मार्टफोन के साथ कुछ नोकिया हैंडसेट में व्हाट्सऐप सपोर्ट बंद करने की घोषणा की गई थी. इसके बाद नवंबर में कंपनी ने इन यूजर के लिए 30 जून 2017 तक व्हाट्सऐप सपोर्ट बढ़ाने का ऐलान किया था.

Tags