Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • भारत में इस दिन लॉन्च होगा Oppo का 16MP फ्रंट कैमरा वाला फोन A57

भारत में इस दिन लॉन्च होगा Oppo का 16MP फ्रंट कैमरा वाला फोन A57

चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo 3 जनवरी को भारत में अपने नए मॉडल A57 को लॉन्च करने वाली है. इससे पहले कंपनी इस फोन को चीन में नवंबर 2016 में लॉन्च कर चुकी है.

Oppo, Oppo A57, Oppo Smartphone, Mobile with 16MP front camera, Oppo Mobile, Selfie focessed
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2017 09:40:00 IST
नई दिल्ली : चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo 3 जनवरी को भारत में अपने नए मॉडल A57 को लॉन्च करने वाली है. इससे पहले कंपनी इस फोन को चीन में नवंबर 2016 में लॉन्च कर चुकी है. 
 
A57 सेल्फी के लिए बेहतरीन फोन साबित होगा. कंपनी ने फोन के लॉन्चिंग की जानकारी ट्वीट करके दी है. A57  की कीमत चीन में 1599 यूआन यानी 16000 रुपये है. फोन दो वेरियंट गोल्ड और गोल्ड रोज में है.
 
 
ओप्पो ए-57 में 1280X720 पिक्सल का 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले है. साथ ही इसमें 1.4GHz का ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 435 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
 
फोन के कैमरे की बात करें तो 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, जिसका एफ/2.2 अपर्चर, एलईडी लाइट के साथ है. वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल और एफ/2.0 अपर्चर के साथ है.
 
 
कनेक्टिविटी की बात करें तो LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी है. फोन में 2900mAh की दमदार बैटरी है. फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.

Tags