Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • फिर हुई जियो यूजर्स की चांदी, कंपनी दे रही है 20 फीसदी एक्स्ट्रा डेटा

फिर हुई जियो यूजर्स की चांदी, कंपनी दे रही है 20 फीसदी एक्स्ट्रा डेटा

टेलीकॉम कंपनियों के लिए रिलायंस जियो के ऑफर्स सिरदर्द बन गए हैं, एक बार फिर जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑफर की पेशकश की है.

reliance jio, data pack offers, Reliance Jio, LYF smartphones, Jio offers, internet data packs, CBSE India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2017 09:19:48 IST
नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनियों के लिए रिलायंस जियो के ऑफर्स सिरदर्द बन गए हैं, एक बार फिर जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑफर की पेशकश की है.
 
जियो के इस नए ऑफर के तहत ग्राहकों को 20 प्रतिशत ज्यादा डेटा दिया जाएगा. आप भी अगर इस ऑफर का लाभ पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा. 20 प्रतिशत ज्यादा डेटा आपको तब ही मिलेगा जब आपके पास रिलायंस का LYF स्मार्टफोन होगा. 
 
 
कंपनी के जो स्मार्टफोन्स 6000 से 9700 के बीच हैं उन्हीं पर इस ऑफर का लाभ मिलेगा. आपके पास अगर लाइफ स्मार्टफोन है और अपने अगर उसमें प्रतिदिन 1GB डेटा प्लान लिया है तो कंपनी आपको 1GB के बजाय 1.2GB डेटा देगी. पिछले साल सितंबर में कुल 22 लाख लाइफ स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई थी जो अब घटकर 7.4 लाख रह गई है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने इन हैंडसेट्स की बिक्री को एक बार फिर से बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा डेटा देने की शुरुआत की है.
 

Tags