Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Airtel का धमाकेदार मानसून ऑफर, 3 महीने में मिलेगा मुफ्त 30 जीबी डेटा

Airtel का धमाकेदार मानसून ऑफर, 3 महीने में मिलेगा मुफ्त 30 जीबी डेटा

देश की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए मानसून सरप्राइज ऑफर पेश किया है

Airtel, Airtel monsoon surprise offers, New Airtel Offer, New Airtel data offer, postpaid customers, free data, Tech News, letest airtel deta offer, hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2017 16:44:32 IST

नई दिल्ली: देश की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए मानसून सरप्राइज ऑफर पेश किया है. इस नए ऑफर के तहत कंपनी 1 जुलाई से 3 महीने तक 30 जीबी 4जी डेटा मुफ्त में देगी.

इससे पहले एयरटेल ने पोस्टपेड ग्राहकों को अप्रैल से जून तक 30 जीबी फ्री डेटा का ऑफर दिया था. कंपनी के मॉनसून ऑफर के तहत पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने 10 जीबी डेटा लगातार तीन महीने तक मिलेगा. एयरटेल के ग्राहक 1 जुलाई के बाद माय एयरटेल ऐप पर जाकर इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- पानी में भीगे स्मार्टफोन को बचाने के लिए काम आएंगे ये तरीके

बता दें कि पिछले महीने ही रिलायंस जियो ने धन धना धन ऑफर की शुरुआत की थी. इधर वोडाफोन ने भी 1 जीबी डेटा रिचार्ज पैक पर 45 जीबी एडिशनल 4जी डेटा का ऑफर पेश किया था. रिलायंस जियो के आने के बाद से देश की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने बहुत सारे डेटा ऑफर जारी किए हैं. खासकर एयरटेल ने डेटा पैक के रिचार्ज में भारी कटौती भी की है. 

Tags