Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • नोकिया के इस हैंडसेट के साथ वोडाफोन दे रहा है 9GB एक्स्ट्रा डेटा

नोकिया के इस हैंडसेट के साथ वोडाफोन दे रहा है 9GB एक्स्ट्रा डेटा

नोकिया लवर्स के लिए कंपनी ने हाल ही में तीन नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है, आप भी अगर इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं या पहले से आपके पास ये फोन है तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि आपको क्या फायदा होने वाला है.

vodafone,vodafone india,nokia,nokia 3,nokia 5,nokia 6,vodafone offer,hmd global,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2017 05:09:42 IST
नई दिल्ली: नोकिया लवर्स के लिए कंपनी ने हाल ही में तीन नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है, आप भी अगर इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं या पहले से आपके पास ये फोन है तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि आपको क्या फायदा होने वाला है. एचएमडी ग्लोबल और टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन की पार्टनरशिप के तहत नोकिया 3,5 और 6 के साथ एक्सट्रा डेटा मिल रहा है. 
 
 
क्या है ऑफर
 
अगर आपके पास इनमें से कोई भी फोन है और आप अगर 1GB का रिचार्ज कराते हैं तो अब आपको कंपनी 4GB एक्सट्रा डेटा देगी. अगर आपके पास नोकिया 6 है तो आपको 1GB के रिचार्ज पर 9GB डेटा मिलेगा.
 
ध्यान दें, प्रीपेड ग्राहकों के लिए ये ऑफर सिर्फ तीन महीने या अधिकतम तीन बार रिचार्ज के लिए है और वहीं दूसरी तरफ पोस्टपेड ग्राहकों इसका लाभ केवल तीन बिलिंग साइकल तक ही ले पाएंगे. बता दें कि ये ऑफर पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहकों के लिए है.
 
 
कंपनी ने बताया कि एक्सट्रा डेटा सभी सर्किल में उपलब्ध होगा लेकिन आईसीआर सर्किल जैसे कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ग्राहकों को 2जी स्पीड में डेटा मिलेगा.

Tags