Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • ग्राहकों के लिए BSNL का नया प्लान, 666 रुपए में मिलेगा 120GB डेटा

ग्राहकों के लिए BSNL का नया प्लान, 666 रुपए में मिलेगा 120GB डेटा

टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है. इस नए प्लान का नाम सिक्सर रखा गया है.

bsnl,bsnl 666,bsnl offers,bharat sanchar nigam limited, bsnl prepaid,bsnl plans,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2017 06:23:54 IST
नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है. इस नए प्लान का नाम सिक्सर रखा गया है. आप भी अगर इस प्लान के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो पढ़ें.
 
कंपनी ने सिक्सर प्लान को लॉन्च करते हुए बताया कि 666 रुपए में ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 2GB 3G डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैधता तिथि 60 दिन है. गौरतलब है कि इसके बाद ग्राहक अगर चाहे तों कंपनी का 349 रुपए का दिल खोल के बोल, 444 रुपए वाला बीएसएनएल चौका या 333 रुपए वाला प्लान भी ले सकते हैं.
गौरतलब है कि 444 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को रोजाना 4GB 3G डेटा मिलता है, इस पैक की वैधता 90 दिन है. बता दें कि सिक्सर प्लान को अगले 90 दिनों के अंदर ही लिया जा सकता है. बता दें कि फिलहाल इस प्लान को कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है.
 

Tags