Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Max 2 का नया वैरिएंट, जानें फीचर्स

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Max 2 का नया वैरिएंट, जानें फीचर्स

हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले महीने लॉन्च हुए Mi MaX 2 के नए वैरिएंट को लॉन्च किया है. आप भी अगर इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस फोन के फीचर्स को एक बार फिर से जान लीजिए.

Xiaomi Mi Max 2, Mi Max 2 Matte Black Variant, Xiaomi Mi Max 2 Features, Mobiles, Android, Xiaomi,tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2017 05:23:54 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले महीने लॉन्च हुए Mi MaX 2 के नए वैरिएंट को लॉन्च किया है. आप भी अगर इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस फोन के फीचर्स को एक बार फिर से जान लीजिए.
 
Mi Max 2 के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 6.44 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन में 64और 128 GB की स्टोरेज दी गई होगी. 
 

 
4) इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 5300mAh की बैटरी दी गई है. 
 
क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत
 
इस फोन की खास बात सिर्फ इसकी डिस्पले ही नहीं बल्कि इसकी बैटरी भी है. कंपनी ने इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्लोलॉजी दी है.
 
 
क्या होगी कीमत 
 
कंपनी ने एमआई मैक्स 2 के 64GB वाले मॉडल की कीमत 1699 युआन (लगभग 16000 रुपए) और 128GB वाले मॉडल की कीमत 1999 युआन (लगभग 19000 सरुपए) तय की है. बता दें कि इस फोन की बिक्री चीन में 1 जुलाई से शुरू होगी. बता दें कि कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं ये एक बड़ा सवाल है क्योंकि शाओमी ने MI6 को भारत में लॉन्च नहीं किया है.

 

Tags