Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • खुशखबरी! अब होगा IPhone खरीदने का सपना पूरा, मिल रही हजारों रुपए की छूट

खुशखबरी! अब होगा IPhone खरीदने का सपना पूरा, मिल रही हजारों रुपए की छूट

एक जुलाई यानी की कल से देशभर में जीएसटी लागू हो गया, इसके बाद सबसे पहले कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के दामों में 3 फीसदी की कटौती की तो अब हैंडसेट निर्माता कंपनी ने भी ग्राहकों के लिए कई हैंडसेट्स की कीमत में भारी कटौती की है.

GST, GST impact, Apple, iPhone price cut, iPhone discount, tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2017 04:21:15 IST
नई दिल्ली : एक जुलाई यानी की कल से देशभर में जीएसटी लागू हो गया, इसके बाद सबसे पहले कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के दामों में 3 फीसदी की कटौती की तो अब हैंडसेट निर्माता कंपनी ने भी ग्राहकों के लिए कई हैंडसेट्स की कीमत में भारी कटौती की है.
 
एक तरफ जहां कई चीजें महंगी हुई तो दूसरी तरफ इन कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए हैं. एप्पल ने आईफोन,आईपैड और कई अन्य प्रोडक्ट की कीमत में कटौती की है.
 
 
इन प्रोडक्ट्स के घटे दाम
 
एप्पल आईफोन 7 के 32GB वाले मॉडल की असल कीमत 60000 रुपए है लेकिन अब आप इस फोन की कीमत 56,200 रुपए, 128GB वाले मॉडल की कीमत 70000 रुपए से घटकर 65,200 रुपए, 256GB वाले मॉडल की कीमत 80000 रुपए से घटकर 74,400 रुपए कर दी गई है. 
 
आईफोन 7 प्लस के 32GB वाले मॉडल की कीमत 72000 रुपए की जगह 67,300 रुपए, आईफोन के सबसे छुटकू एसई के 32GB वाले मॉ़डल की कीमत 27,200 रुपए से घटकर 26000 रुपए हो गई है. बता दें कि एप्पल के मोबाइल फोन की इन घटी कीमतों में जीएसटी के तहत मोबाइल फोन पर लगाए गए 10 फीसदी सीमा शुल्क को शामिल किया गया है.

Tags