Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • BSNL का ये ऑफर ग्राहकों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं !

BSNL का ये ऑफर ग्राहकों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं !

टेलीकॉम बाजार में कंपनियां अपने ऑफर से लगातार ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इसी क्रम में भारतीय जनसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी लगातार नए ऑफर पेश कर रहा है.

Bharat Sanchar Nigam Limited, BSNL, BSNL Offer, BSNL Plans, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2017 17:43:50 IST
नई दिल्ली: टेलीकॉम बाजार में कंपनियां अपने ऑफर से लगातार ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इसी क्रम में भारतीय जनसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी लगातार नए ऑफर पेश कर रहा है. अब बीएसएनएल ने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ऐसा ऑफर पेश किया है जो उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है.
 
बाजार में पांव जमाने के लिए बीएसएनएल भी खुलकर नए ऑफर लेकर आ रहा है. इस बार भी बीएसएनएल ग्राहकों के लिए नया डेटा प्लान का ऑफर लेकर आया है. इस नए प्लान के जरिए कंपनी अपने पोस्टपेड ग्राहकों को मौजूदा प्लान में एक्स्ट्रा डेटा मुहैया करवा रहा है. इसमें ग्राहकों को कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है बल्कि नए प्लान का फायदा अपने आप ही ग्राहकों को मिल जाएगा.
 
इतना मिलेगा डेटा
कंपनी के मुताबिक अभी 99 रु वाले प्लान का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को 250 MB डेटा मिलेगा. इससे पहले प्लान में कोई डेटा नहीं मिलता था. इसके अलावा 225 रुपये वाले प्लान में 200 MB की जगह 1GB डेटा, 325 रुपये में 250 MB की जगह 2 GB डेटा, 525 रुपये में 500 MB की जगह 3GB और 725 रुपये में 1 GB की जगह 5 GB डेटा मिलेगा.
 
 
कंपनी इन पैक में पहले की तुलना में काफी ज्यादा डेटा ग्राहकों को मुहैया करवा रही है. वहीं 799, 1125 और 1525 वाले प्लान में किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया गया है. कंपनी का ये प्रमोशनल डेटा ऑफर 1 जुलाई से शुरू होगा. हालांकि इस इन प्लान में डेटा के अलावा किसी तरह की कोई मुफ्त कॉल या टेक्स्ट की सुविधा नहीं दी गई है.
 
इससे पहले कंपनी ने हाल ही में सिक्सर 666 प्लान लॉन्च किया था. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 GB डेटा रोजाना दिया जाता है.

Tags