Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • जल्दी कीजिए, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है 70 फीसदी तक का बंपर डिस्काउंट

जल्दी कीजिए, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है 70 फीसदी तक का बंपर डिस्काउंट

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ग्रेंड गैजेट डे सेल की शुरुआत हो चुकी है, आप भी अगर किसी नए गैजेट को खरीदने के लिए सेल का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए ये एक सुनहरा मौका है.

flipkart, flipkart grand gadget day sale, grand gadget day sale,flipkart sale,laptop,camera,headphone,gadgets,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2017 04:32:51 IST
नई दिल्ली : ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ग्रेंड गैजेट डे सेल की शुरुआत हो चुकी है, आप भी अगर किसी नए गैजेट को खरीदने के लिए सेल का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए ये एक सुनहरा मौका है. 
 
इन प्रोडक्ट्स पर है भारी छूट
 
इस सेल में 70 फीसदी तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है, अब आपके भी जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि इस सेल में आखिर किस-किस प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है तो बता दें कि गेमिंग हार्डवेयर, लैपटॉप, ऑडियो एसेसरिज आप अच्छे दाम में खरीद सकते हैं. बता दें कि इस सेल के खत्म होने में सिर्फ दो ही दिन शेष हैं यानी की आज और कल ही आप इस सेल में सामान खरीदने का लाभ उठा सकते हैं. 
 
लैपटॉप
 
एसर, आईबॉल, लावा और माइक्रोमैक्स के बजट लैपटॉप 10,499 रुपए से भी कम में खरीदे जा सकते हैं, आई 3 और आई 5 प्रोसेसर वाले लैपटॉप की शुरुआती कीमत 26,990 और 41,990 रुपए है. ये ही नहीं, स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स पर भी बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.  बता दें कि हेडफोन्स पर 70 फीसदी तक की छूट मिल रही है.
 

Tags