Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp में आने वाला है ये खास फीचर, जानें, कैसे आएगा आपके काम

WhatsApp में आने वाला है ये खास फीचर, जानें, कैसे आएगा आपके काम

इंस्टेंट मैसेजिंग व्हॉट्सएप एक के बाद कर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स ला रहा है, अब जल्द ही एंड्रॉयड एप में एक नया फीचर आने वाला है. बता दें कि इस खास फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर चल रही है.

whatsapp, whatsapp launcher app shortcuts, whatsapp new feature, whatsapp tests, whatsapp beta, apps,android,social messaging, tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2017 03:30:23 IST
नई दिल्ली : इंस्टेंट मैसेजिंग व्हॉट्सएप एक के बाद कर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स ला रहा है, अब जल्द ही एंड्रॉयड एप में एक नया फीचर आने वाला है. बता दें कि इस खास फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर चल रही है. 
 
क्या है इस फीचर की खासियत
 
इस फीचर की खास बात ये है कि यूजर्स को चौट के लिए शॉर्टकट बनाने की सुविधा मिलेगी. एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को फिलहाल गूगल के नवीनतम वर्जन नॉगट पर दिया गया है. बता दें कि मार्शमैलो में नोवा जैसे लॉन्चर की मदद से इसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
 
 
एप शॉर्टकट की मदद से यूजर्स सीधा कैमरा, चैंट लिस्ट खोल सकते हैं साथ ही इसके साथ न्यू चैट का भी ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.17.277 पर किया जा सकता है.

Tags