Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • वोडाफोन का नया धमाका, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पेश किया नया प्लान

वोडाफोन का नया धमाका, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पेश किया नया प्लान

टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो के आने के बाद से खलबली मची हुई है, एक के बाद एक जियो ऑफर्स के आने से प्रतिद्धंदी कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए खास प्लान पेश कर रही हैं, हाल ही में वोडाफोन ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक नए प्लान की पेशकश की है.

Vodafone, vodafone new plan, college students, data plan, wi-fi hotspot, unlimited calling, vodafone india,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2017 03:44:38 IST
नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो के आने के बाद से खलबली मची हुई है, एक के बाद एक जियो ऑफर्स के आने से प्रतिद्धंदी कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए खास प्लान पेश कर रही हैं, हाल ही में वोडाफोन ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक नए प्लान की पेशकश की है.
 
बता दें कि फिलहाल कंपनी ने ये प्लान दिल्ली-एनसीआर में कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पेश किया है. इस नए कैंपस सरवाइवल किट में छात्रों को अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ हो रोजाना 84 दिनों तक 1GB डेटा दिया जाएगा.
 
 
साथ ही मिलेगा ये खास ऑफर
 
अगर आप भी वोडाफोन की इस किट को खरीदते हैंतो आपको एक बुकलेट दी जाएगी जिसमें कई कंपनियों के रिचार्ज वाउचर्स, ओला, जोमैटो और कई अन्य ब्रैंड्स के डिस्काउंट मिलेंगे. वोडाफोन ने नॉर्थ कैंपस में मुफ्त Wi-Fi हॉट-स्पॉट भी इंस्टॉल किए हैं. 
 
 

Tags