Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • भारत में ब्लैकबेरी ने लॉन्च किया KeyOne ‘स्मार्टफोन’, जानें फीचर्स और कीमत

भारत में ब्लैकबेरी ने लॉन्च किया KeyOne ‘स्मार्टफोन’, जानें फीचर्स और कीमत

आज हैंडसेट निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने आज अपना नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया. ब्लैकबेरी एक बार फिर मार्केट में अपनी धाक जमाने के लिए एक शानदार स्मार्टफोन पेश किया है.

blackberry keyone,blackberry keyone launch,blackberry, blackberry keyone price,blackberry mobile,tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2017 07:21:17 IST
नई दिल्ली : आज हैंडसेट निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने आज अपना नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया. ब्लैकबेरी एक बार फिर मार्केट में अपनी धाक जमाने के लिए एक शानदार स्मार्टफोन पेश किया है. बार्सिलोना में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में ब्लैकबेरी ने कीवन को लॉन्च किया था और आज इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया गया है. बता दें कि इस फोन में BlackBerry की दो USP-सिक्योरिटी और फुल QWERTY फिजिकल की-बोर्ड मौजूद रहेंगे. 
 
 
ब्लैकबेरी Keyone के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 4.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (480X854) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ इसमें 3GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, मेमोरी कार्ड की मदद से आप इसे 2TB तक बढ़ा सकते हैं.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3505mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है. 
 
इस रक्षाबंधन बहन को गिफ्ट करें कुछ खास, Amazon पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
 
इस स्मार्टफोन को टीसीएल ने तैयार किया है. मई में ब्लैकबेरी कीवन की सेल अमेरिका और कनाडा में शुरू हो गई थी. अमेरिका में इस स्मार्टफोन की कीमत 35000 के करीब है. बता दें कि भारत में इस फोन की कीमत 39990 रुपए हो सकती है.
 

Tags