Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अरे वाह! वोडाफोन दे रहा है ग्राहकों को हर रिचार्ज पर फुल टॉकटाइम

अरे वाह! वोडाफोन दे रहा है ग्राहकों को हर रिचार्ज पर फुल टॉकटाइम

टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद से कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत पर सस्ते प्लान्स की पेश कर रही हैं, अब हाल ही में वोडाफोन ने कहा कि कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए फुल टॉकटाइम देने की घोषणा की है.

M-Pesa app, Vodafone M-Pesa,Vodafone prepaid recharges,Vodafone Offer Every time, full talktime,Vodafone India, Vodafone, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2017 08:07:04 IST
नई दिल्ली : टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद से कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत पर सस्ते प्लान्स की पेश कर रही हैं, अब हाल ही में वोडाफोन ने कहा कि कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए फुल टॉकटाइम देने की घोषणा की है.
 
कैसे मिलेगा फुल टॉकटाइम
 
वोडाफोन ने ‘एवरी टाइम, फुल टॉकटाइम’ से इसे शुरू किया है, आप भी अगर फुल टॉकटाइम का लाभ पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वोडाफोन की M-PESA एप से कम से कम 30 रुपए का रिचार्ज करना होगा. प्रीपेड ग्राहक 30 से 100 रुपए तक का रिचार्ज कर इस लाभ का फायदा उठा सकते हैं.
 
 
इस ऑफर की ये है खास बात
 
इस ऑफर की एक खासियत ये भी है कि ग्राहक कितनी भी बार इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, यूजर्स एक ही दिन या एक ही सप्ताह में कितनी बार भी रीचार्ज करें, हर बार उन्हें फुल टॉक टाइम का फायदा मिलेगा.

Tags