Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अरे वाह ! अब गिरेगी महंगाई…रिचार्ज करने पर ग्राहकों को मिलेगा 50 % कैशबैक

अरे वाह ! अब गिरेगी महंगाई…रिचार्ज करने पर ग्राहकों को मिलेगा 50 % कैशबैक

इस फेस्टिव सीजन को शानदार बनाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने प्लान्स लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं, हाल ही में बीएसएनएल ने विजय दशहरा नाम से एक ऑफर पेश किया है.

BSNL,BSNL offers,BSNL cashback offer,bsnl dussehra offer,dussehra vijay,dussehra vijay offer,India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2017 09:09:06 IST
नई दिल्ली : इस फेस्टिव सीजन को शानदार बनाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने प्लान्स लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं, हाल ही में बीएसएनएल ने विजय दशहरा नाम से एक ऑफर पेश किया है. 
 
क्या है BSNL के इस ऑफर में खास
 
इस ऑफर के तहत वॉयस रिचार्ज पर 50 फीसदी का कैशबैक मिलेगा, इस ऑफर का लाभ ग्राहकों के केवल तभी मिलेगा जब वह बीएसएनएल के एप या वेबसाइट से रिचार्ज कराते हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑफर 25 सितंबर से देशभर में लागू हो जाएगा. अगर कोई भी ग्राहक 25 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच रिचार्ज कराता है तो उसे 50 फीसदी का कैशबैक मिलेगा.
 
 
कितने के रिचार्ज पर मिलेगा फायदा
 
अगर आपको भी रिचार्ज पर 50 फीसदी का कैशबैक चाहिए तो इसके लिए या तो आपको 42,44,65,69,88 और 122 रुपए का रिचार्ज कराना होगा. इसी के साथ 25 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच कराए गए 30 रुपए के रिचार्ज पर फुल टॉकटाइम मिलेगा.
 

Tags