Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 27 सितंबर से शुरू होगी Mi की सेल, 1 रुपए में मिलेंगे प्रोड्क्टस

27 सितंबर से शुरू होगी Mi की सेल, 1 रुपए में मिलेंगे प्रोड्क्टस

फेस्टिव सीजन की धूम अभी से दिखने लगी है, ई-कॉमर्स साइट्स ने ग्राहकों को लुभाने के लिए सेल की भी शुरुआत कर दी है. हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है. हर बार की तरह शाओमी 27 से 29 सितंबर तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर दिवाली धमाका करने जा रही है.

redmi flash sale, xiaomi flash sale, mi flash sale, flash sale, rs 1 flash sale, Redmi smartphones, diwali mi sale, diwali sale, mi diwali sale, mi smartphone, redmi mobiles, redmi note 4,India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2017 09:55:17 IST
नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन की धूम अभी से दिखने लगी है, ई-कॉमर्स साइट्स ने ग्राहकों को लुभाने के लिए सेल की भी शुरुआत कर दी है. हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है. हर बार की तरह शाओमी 27 से 29 सितंबर तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर दिवाली धमाका करने जा रही है.
 
कंपनी का कहना है कि इस सेल के दौरान साइट पर लिस्ट किए गए प्रोड्क्टस पर बड़े ऑफर्स दिए जाएंगे, इसमें Redmi 4, Redmi Note 4, Mi Max 2, Redmi 4A, Mi A1 Android One स्मार्टफोन शामिल है.  
 
स्मार्टफोन ही नहीं इन प्रोड्क्टस पर भी मिलेगा ऑफर
 
सेल के दौरान सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं कुछ असेसीरीज जैसे Mi Band HRX एडिशन और Mi पॉवर बैंक में पर भी ऑफर दिए जाएंगे. पिछले महीने लॉन्च हुआ रेडमी नोट 4 का लेक ब्लू एडिशन भी इस लिमिटेड सेल में ऑफर पर दिया जाएगा. Mi मेंबर्स को डिस्काउंट कूपन और F-कोड के साथ स्पेशल रिवॉर्ड भी देगी. 
 
कब शुरू होगी 1 रुपए की सेल
 
तीन दिनों तक चलने वाली इस सेल में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक एक रुपए की फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जाएगा. 4pm को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कॉन्टेस्ट का भी आयोजन होगा.

Tags