Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज मिलेगा 4GB डेटा

Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज मिलेगा 4GB डेटा

टेलीकॉम कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए और ग्राहकों को बांधे रखने के लिए बेक-टू-बेक धांसू प्लान्स लॉन्च कर रही हैं, भारती एयरटेल के मॉय एयरटेल एप पर 5 ऐसे प्लान्स जिनमें 1 से 4GB वाले प्लान शामिल हैं.

Airtel, Reliance Jio, My Airtel App, Airtel Plans
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 05:39:25 IST
नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए और ग्राहकों को बांधे रखने के लिए बेक-टू-बेक धांसू प्लान्स लॉन्च कर रही हैं, भारती एयरटेल के मॉय एयरटेल एप पर 5 ऐसे प्लान्स जिनमें 1 से 4GB वाले प्लान शामिल हैं. 
 
क्या है एयरटेल के ये प्लान्स
 
349 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए रोजाना 1GB डेटा मिलेगा, इसी के साथ उन्हें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की भी सुविधा दी जाएगी. 399 रुपए वाले प्लान में 4G हैंडसेट यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोजाना 1GB 3G/4G डेटा+अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी, इसी के साथ जिन ग्राहकों के पास 4G स्मार्टफोन नहीं है उन्हें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.25GB डेटा मिलेगा.
 
 
499 रुपए वाले प्लान में 4जी यजूर्स को 1.5 जीबी 3G/4G डाटा मिलेगा, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंगो होगी, 549 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 दिनों तक रोज 2 जीबी यानी 56 जीबी 3G/4G डाटा मिलेगा.
 
999 रुपए वाले प्लान एयरटेल के इन प्लान में ग्राहकों को इस प्लान के तहत 4 जीबी 3G/4G डाटा रोज मिलेगा, साथ में लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी.

Tags