Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Amazon Quiz Today 14 March 2019: अमेजन डेली क्विज कॉन्टेस्ट में आज दीजिए 5 आसान सवालों के जवाब और जीतिए ये आकर्षक हेडफोन समेत ढेरों इनाम

Amazon Quiz Today 14 March 2019: अमेजन डेली क्विज कॉन्टेस्ट में आज दीजिए 5 आसान सवालों के जवाब और जीतिए ये आकर्षक हेडफोन समेत ढेरों इनाम

Amazon Quiz today 14 March 2019: अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में आज यानी गुरुवार को अमेजन यूजर्स के पास सेनहाइजर हेडफोन (Sennheiser Headphones) समेत ढेरों इनाम जीतने का मौका है. Amazon Quiz कॉन्टेस्ट में बस आपको आसान से पांच सावलों के जवाब देने हैं और बस आपके हाथ होगा आकर्षक इनाम. रिजल्ट 31 मार्च 2019 को जारी किया आएगा.

Amazon-Quiz-today-14-March-2019
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2019 08:23:18 IST

नई दिल्लीः ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन हर दिन यूजर्स के लिए एक क्विज कॉन्टेस्ट आयोजित करता है जिसमें उन्हें आसान से पांच सवालों के जवाब देने होते हैं और फिर वे आकर्षक इनाम जीतने के हकदार बन जाते हैं. आज यानी गुरुवार 14 मार्च को अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वालों के पास फेमस कंपनी सेनहाइजर (Sennheiser) का हेडफोन जीतने का मौका है. तो ज्यादा सोचिए मत, बस अमेजन ऐप खोलिए और झट से 5 आसान सवालों के जवाब दे दीजिए और 31 मार्च का इंतजार कीजिए, जब आपके पास आकर्षक इनाम आएंगे.

मालूम हो कि अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में वही हिस्सा ले पाएंगे, जिन्होंने अमेजन के रजिस्टर्ड यूजर हैं. सबसे जरूरी बात कि यूजर्स हर रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक ही अमेजन डेली क्विज कॉन्टेस्ट खेल सकते हैं. दोपहर 12 बजे यह क्विज कॉन्टेस्ट बंद हो जाता है. इस क्विज में काफी आसान 5 सवालों के जवाब देने होते हैं. यकीन मानिए कि आप झट से इन सवालों के जवाब दे देंगे और गारंटी है कि इनाम के हकदार बनेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=IplkeApSsoo

आज अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट के 5 सवाल और उनके जवाब इस प्रकार हैं:

सवाल- टूर डी फ्रांस (Tour De France) किस खेल का वार्षिक मल्टी स्टेज इवेंट है?
जवाब- साइक्लिंग (cycling)

सवाल- इनमें से कौन सा नेशनल पार्क राजस्थान में है?
जवाब- केवलदेव नेशनल पार्क (Keoladeo National Park)

सवाल- Occiput (ऑक्सिपट) शरीर के किस अंग का हिस्सा है?
जवाब- सिर (Head)

सवाल- शीसा (Lead) का केमिकल सिंबल क्या है?
जवाब- Pb

सवाल- वर्ष 1888 में आई roundhay garden scene मोशन पिक्चर फिल्म कितने देर की थी
जवाब- 2.11 सेकंड

Facebook Instagram Whatsapp Server Down: फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने से मचा हाहाकार, यूजर बोल रहे- जल्दी ठीक करो भाई, हमारा कुछ काम नहीं हो रहा

Happy Birthday Rohit Shetty: बॉलीवुड के एक्शन किंग रोहित शेट्टी के 46वें जन्मदिन पर देखें उनकी सुपरहिट फिल्में

Tags